पश्चिम बंगाल उपचुनाव में हिंसा, प्रदेश उपाध्यक्ष और बीजेपी प्रत्याशी को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने लात घूंसों से पीटा ..देखिए वीडियो | Violence in WB by-poll, state vice-president and BJP candidate beaten by TMC activists with kick punches .. Watch video

पश्चिम बंगाल उपचुनाव में हिंसा, प्रदेश उपाध्यक्ष और बीजेपी प्रत्याशी को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने लात घूंसों से पीटा ..देखिए वीडियो

पश्चिम बंगाल उपचुनाव में हिंसा, प्रदेश उपाध्यक्ष और बीजेपी प्रत्याशी को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने लात घूंसों से पीटा ..देखिए वीडियो

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : November 25, 2019/7:40 am IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर चुनावों में हिंसा देखने को मिली है, जहां उपचुनाव के दौरान आज करीमपुर से बीजेपी उम्मीदवार जयप्रकाश मजूमदार के साथ टीएमसी समर्थकों ने मारपीट की है, इस घटना के एक वीडियो में साफ देखा गया है कि कुछ लोग भाजपा उम्मीदवार को दौड़ाकर मार रहे हैं, इस दोरान उन्हे पीछे से लात मारा गया जिसके बाद वे आगे की ओर गिर पड़े।

यह भी पढ़ें —68 हजार 500 शिक्षक पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से भरे जाएंगे आवेदन, अभी जान…

इस दौरान मीडियाकर्मी भी वहां मौजूद रहे, आज पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा में उपचुनाव हो रहे हैं। घटना के संबंध में बीजेपी के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीटकर कहा है​ कि

”फिर चुनावी हिंसा !!!

पश्चिम बंगाल में हो रहे तीन विधानसभा उपचुनाव में #TMC के गुंडे जमकर हिंसा और मारपीट कर रहे हैं। करीमपुर के #BJP उम्मीदवार श्री जयप्रकाश मजूमदार के साथ तो खुलकर मारपीट की गई! दरअसल, ये हार का वो भय है, जो #TMC कार्यकर्ता महसूस कर रहे हैं! ”

यह भी पढ़ें — महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे पर फैसला कल सुबह 10.30 बजे, दोनों पक्षो…

इसके साथ ही उन्होने कहाकि ”#WestBengal के तीनों विधानसभा उपचुनाव में #TMC के गुंडे पुलिस की मदद से पोलिंग बूथ पर कब्ज़ा कर रहे हैं! खड़गपुर विधानसभा के भाजपा श्री प्रेमचंद झा ने पुलिस को ऐसा करने से रोका भी है! ऐसे मामलों में #ElectionCommission की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है!

यह भी पढ़ें — महाराष्ट्र संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, सॉलिसिटर जनरल ने …

वहीं पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता मुकुल राय ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर करीमपुर, खड़गुपर सदर और कालियागंज विधानसभा उपचुनाव के इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है, साथ ही यहां के एसपी और एडिशनल एसपी को तुरंत हटाने की मांग की है।

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F572062896893816%2F&show_text=0&width=560″ width=”560″ height=”315″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allowFullScreen=”true”></iframe>