विराट ने सिडनी टेस्ट में तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए क्या है ये कीर्तिमान | Virat broke Sachin Tendulkars world record know what is this record

विराट ने सिडनी टेस्ट में तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए क्या है ये कीर्तिमान

विराट ने सिडनी टेस्ट में तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए क्या है ये कीर्तिमान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : January 3, 2019/9:59 am IST

नई दिल्ली। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे और आखिरी मुकाबले में भारत की पहली पारी में कप्तान विराट कोहली महज 23 रन बनाकर आउट हो गए। पहली पारी में विराट भले ही कोई कमाल नहीं दिखा पाए हों लेकिन उन्होंने 23 रन बनाकर ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक रिकार्ड तोड़ दिया है।

कोहली की यह 399वीं पारी थी, इसमें उन्होंने 59 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 23 रन बनाए और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 19,000 रन पूरे कर लिए हैं। यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 432 पारियों में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। सचिन 19,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ थे। इसके अलावा ब्रायन लारा ने 433, रिकी पोंटिंग ने 444 और जैक कैलिस ने 458 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। इससे पहले विराट कोहली ने सबसे तेज 15,000, 16,000, 17,000, 18,000 और 19,000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कायम किया है।

यह भी पढ़ें : सिडनी टेस्ट में पुजारा का शतक, टीम इंडिया ने पहले दिन 4 विकेट खोकर बनाए 303 रन 

विराट कोहली ने अब तक 19012 रन बनाए हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनसे ज्यादा रन बनाने वालों में सचिन 34357 रनों के साथ टॉप पर हैं। जबकि कुमार संगाकारा ने 28016 रन, रिकी पोंटिंग ने 27483, महेल जयवर्धने ने 25957, जैक कैलिस ने 25534, राहुल द्रविड़ ने 24208, ब्रायन लारा ने 22358, सनत जयसूर्या ने 21032, शिवनारायण चंद्रपॉल ने 20988, इंजमाम-उल-हक ने 20580 और एबी डीविलियर्स ने 20014 रन बनाए हैं। विराट ने पिछले तीन साल में इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार तीन बार 2500 से ज्यादा रन बनाए हैं, यह भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है।