चौतरफा बवाल के बाद विवेक ओबेराय ने मांगी माफी, डिलीट किया पोस्ट, अमिताभ बच्चन ने दी ये नसीहत | Vivek oberoi delete post after troll in social media

चौतरफा बवाल के बाद विवेक ओबेराय ने मांगी माफी, डिलीट किया पोस्ट, अमिताभ बच्चन ने दी ये नसीहत

चौतरफा बवाल के बाद विवेक ओबेराय ने मांगी माफी, डिलीट किया पोस्ट, अमिताभ बच्चन ने दी ये नसीहत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : May 21, 2019/11:42 am IST

नई दिल्ली: एक्टर विवेक ओबेराय ने ​एग्जिट पोल को लेकर ऐक्‍ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की मीम शेयर किया था, जिसके बाद पूरे देश में जमकर बवाल हुआ था। राजनीत के गलियारों से लेकर बॉलीवुड के लोगों ने भी विवेक के पोस्ट पर प्रतिक्रया दी है, लेकिन चौतरफा घिरने के बाद विवेक ओबेराय ने अपने पोस्ट को डिलीट करते हुए माफी मांग ली है। विवेक ने कहा है कि अगर मीम पर मेरे रिप्‍लाई से एक भी महिला आहत हुई है तो इसमें सुधार की जरूरत है। माफी मांगता हूं। ट्वीट डिलीट कर दिया है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Even if one woman is offended by my reply to the meme, it calls for remedial action. Apologies tweet deleted.</p>&mdash; Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) <a href=”https://twitter.com/vivekoberoi/status/1130679444174041088?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 21, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

विवेक ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कभी-कभी किसी को पहली बार में जो मजेदार और हानिरहित लगता है, वैसा दूसरों को शायद नहीं लगता। मैंने पिछले 10 साल, 2000 से ज्‍यादा असहाय लड़कियों के सशक्तिकरण में बिताए हैं। मैं कभी किसी महिला के अपमान के बारे में सोच भी नहीं सकता।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Sometimes what appears to be funny and harmless at first glance to one, may not be so to others. I have spent the last 10 years empowering more than 2000 underprivileged girls, I cant even think of being disrespectful to any woman ever.</p>&mdash; Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) <a href=”https://twitter.com/vivekoberoi/status/1130679442068475905?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 21, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

अमिताभ बच्चन ने ईशारों में दी नसीहत
वहीं, दूसरी ओ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस मामले को लेकर एक ट्वीट किया है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट तो नहीे कहा है कि लेकिन इशारों में ही विवेक ओबेराय को हिदायत दी है। सोशल मीडिया पर सोच समझ कर ज़िक्र करो, ए दोस्त कहीं सामाजिक ऐतबार से ग़ैर मुनासिब ना हो।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>T 3170 – Correction :<br>Social मीडिया पर सोच समझ कर ज़िक्र करो , ए दोस्त <br>कहीं सामाजिक ऐतबार से ग़ैर मुनासिब ना हो !! ~ ab rj <br><br>Translate Tweet</p>&mdash; Amitabh Bachchan (@SrBachchan) <a href=”https://twitter.com/SrBachchan/status/1130361944832061440?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 20, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

गौरतलब है कि एग्जिट पोल जारी होने के बाद सोमवार को विवेक ओबेरॉय ने तीन तस्वीरों वाला एक मीम अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था। मीम तीन हिस्सों- ऑपिनियन पोल, एग्जिट पोल और रिजल्ट (नतीजे) में बंटा था। ऑपिनियन पोल में ऐश्वर्या सलमान के साथ नजर आ रही थीं, एग्जिट पोल में विवेक ओबेरॉय के साथ और नतीजों में वह अभिषेक बच्चन और आराध्या के साथ नजर आ रही थीं।

Read More: छत्तीसगढ़ में 15 जून तक पहुंचेगा मानसून, इस इलाके में पहले देगा दस्तक… देखिए

विवेक ने सफाई देते हुए कहा था ये
अपने पोस्ट पर महिला आयोग द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद विवेक ओबेराय ने सफाई देते हुए कहा था कि मुझे अपने पोस्ट को लेकर माफी मांगने में कोई आपत्ती नहीं है, लेकिन मुझे पहले ये तो बताइए कि मैने गलती क्या की है। उन्होंने पोस्ट को लेकर कहा कि पोस्ट में जिनकी तस्वीर है उनको कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन आलोचकों को दिक्कत होने लगी है। आलोचकों को जवाब देते हुए विवेक ने कहा कि काम करने जाते हैं नहीं, बेवजह के मुद्दों के ऊपर नेतागीरी शुरू कर देते हैं। इस दौरान उन्होेने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है कि दीदी ने मीम शेयर करने वाले को जेल में डाल दिया था, आप लोगों को भी आपत्ती है तो मुझे भी जले में डाल दीजिए।

<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/evM-fPljmmA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>