हिमाचल का रण, 68 सीटों के लिए वोटिंग | Voting for 68 seats in Himachal Pradesh

हिमाचल का रण, 68 सीटों के लिए वोटिंग

हिमाचल का रण, 68 सीटों के लिए वोटिंग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : November 9, 2017/3:05 am IST

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है. विधानसभा के 68 सीटों के लिए शाम पांच बजे मतदान किए जाएंगे. दोपहर दो बजे 54.09%  वोटिंग दर्ज की गई है.

 

 

 

 

 

हिमाचल में 68 सीटों के लिए 337 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. जिनमें पुरुष प्रत्याशी 138 और महिला प्रत्याशी 19 हैं. इनके किस्मत का फैसला करेंगे कुल 50, 25, 941 मतदाता.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. 

 

निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक सभी मतदान केंद्र में पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. राज्य पुलिस के 11300 जवान और होमगार्ड के 5430 जवान सुरक्षा में मुस्तैद हैं.