रायपुर: राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज विधानसभा भवन में वोटिंग | Voting in the Assembly House today for the presidential election

रायपुर: राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज विधानसभा भवन में वोटिंग

रायपुर: राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज विधानसभा भवन में वोटिंग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : July 17, 2017/3:28 am IST

रायपुर में राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आज विधान सभा भवन स्थित समिति कक्ष क्रमांक दो में मतदान होगा। मतदान के दौरान मोबाइल और कैमरे पर जहां प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं मार्किंग के लिए मतदाता सिर्फ हरे रंग की इंक वाले पेन का इस्तेमाल करेंगे। राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षक अनिल कुमार भी रायपुर पहुंचे चुके हैं। राष्ट्रपति निर्वाचन में चूंकि केवल निर्वाचित प्रतिनिधि हिस्सा लेते हैं, लिहाज़ा छत्तीसगढ़ के 90 निर्वाचित प्रतिनिधि मतदान के लिए पात्र है । छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अमित जोगी ने एजेंडा जारी कर समर्थन देने वालों का साथ देने का पत्ता फेंका है । उनसे जुड़े विधायक आरके राय अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने की बात कह रहे हैं। वहीं सियाराम कौशिक कांग्रेस से चुनकर आने का हवाला देकर यूपीए का साथ देने की बात कह रहे हैं। एक मात्र निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा विचारधारा का हवाला देकर NDA के साथ हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से उनकी चर्चा हो चुकी है।