छत्तीसगढ़ की एक राज्यसभा सीट के लिए 23 मार्च को ओपन बैलेट से होगा मतदान | Voting will be held on March 23 from open ballot of a Rajya Sabha seat in Chhattisgarh.

छत्तीसगढ़ की एक राज्यसभा सीट के लिए 23 मार्च को ओपन बैलेट से होगा मतदान

छत्तीसगढ़ की एक राज्यसभा सीट के लिए 23 मार्च को ओपन बैलेट से होगा मतदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : March 18, 2018/3:33 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की एक राज्यसभा सीट के लिए 23 मार्च को छत्तीसगढ विधानसभा में मतदान होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। मतदान ओपन बैलेट के ज़रिए होगा। विधायकों को अपना मत अधिकृत राजनीतिक दल के निर्वाचन प्रतिनिधि को दिखाना होगा।

ये भी पढ़ें- भिलाई की बॉक्सर से रेप, फिजिकल पास कराने के आड़ में बनाया संबंध

  

राजनीतिक दलों के मुताबिक इससे क्रॉस वोटिंग की संभावना कम हो जाती है। वहीं वोट डालते वक्त बैलेट पेपर में एक विशेष प्रकार के पेन का उपयोग किया जाएगा। ये पेन राज्य चुनाव आयोग की ओर से भेजे जाएंगे।

ये भी पढ़ें- दूल्हे की दाढ़ी शादी पर पड़ी भारी

विधानसभा निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक खास किस्म की पेन राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी उपयोग में लाई गई थी। बता दें, कि भाजपा से राज्यसभा उम्मीदवार सरोज पांडे और कांग्रेस से लेखराम साहू हैं। जीत के लिए 46 वोट चाहिए। फिलहाल भाजपा के पास 49 और कांग्रेस की 39 सीट है, जबकि दो निर्दलीय विधायक हैं। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24