शेख गफ्फार के निधन के बाद वार्ड-29 का निर्वाचन शून्य | Ward-29 election void after the demise of Sheikh Ghaffar

शेख गफ्फार के निधन के बाद वार्ड-29 का निर्वाचन शून्य

शेख गफ्फार के निधन के बाद वार्ड-29 का निर्वाचन शून्य

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : January 4, 2020/4:53 am IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। शेख गफ्फार के निधन के बाद वार्ड क्रमांक 29 का निर्वाचन शून्य हो गया है। शेख गफ्फार ने वार्ड से जीत दर्ज की थी। लेकिन दिल का दौरा पड़ने के बाद वे अस्पताल में भर्ती थे। निधन होने के बाद वार्ड क्रमांक 29 का निर्वाचन शून्य घोषित हो गया है।

पढ़ें- दुर्ग के अंडा और अछोटी गांव में बाघ ने किया मवेशी का शिकार, पंजों क…

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वार्ड क्रमांक 29 से पार्षद प्रत्याशी शेख गफ्फार को चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार दोपहर हार्ट अटैक आ गया। उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पढ़ें- विधायक देवती कर्मा के PSO ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की खुदकुशी

शेख गफ्फार बुधवार सुबह से वार्ड में जनसंपर्क कर रहे थे। दोपहर करीब एक बजे वे एफसीआइ रोड से अपने घर जाने वाले थे। तभी उनके सीने में दर्द उठा। उनके माथे पर पसीना आने लगा और वे बेहोश हो गए थे। हालत देखकर समर्थकों ने उन्हें आनन-फानन में कार में बैठाया और सीधे अपोलो अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद हार्ट अटैक आने की जानकारी दी। उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया था। बता दें शेख गफ्फार लगातार पांच बार कांग्रेस के पार्षद रहे हैं। वे बिलासपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

पढ़ें- मंत्री कवासी लखमा को धमकी देने वाला युवक शिमला से रायपुर लाया गया, …

मेयर का अलग अंदाज

 
Flowers