मानसिक आरोग्यशाला में ठीक हो चुके रोगियों को न लेने वाले परिजन को वारंट जारी | Warrant issued to families who did not receive patients recovering in mental health

मानसिक आरोग्यशाला में ठीक हो चुके रोगियों को न लेने वाले परिजन को वारंट जारी

मानसिक आरोग्यशाला में ठीक हो चुके रोगियों को न लेने वाले परिजन को वारंट जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : October 6, 2017/1:04 am IST

ग्वालियर की मानसिक आरोग्यशाला में ठीक हो चुके रोगियों को न लेने आने वाले परिजन को अब पुलिस वारंट जारी कर तलब किया जाएगा। ये फैसला संभागीय कमिश्नर एसएन रूपला की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में आरोग्यशाला प्रबंध समिति ने लिया है। अभी तक ठीक हुए मरीजों के परिजन को पत्र भेजकर जानकारी दी जाती थी. कि वे आकर अपने मरीज को घर ले जाएं। लेकिन कई बार पत्र लिखने के बाद भी मरीज के परिजन उन्हें लेने के लिए नहीं आए हैं। जिससे मानसिक आरोग्यशाला में ऐसे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

बता दें कि आरोग्यशाला में 119 मरीज ऐसे हैं, जो ठीक हो चुके हैं। लेकिन परिजनों के न आने के चलते मानसिक आरोग्यशाला में रहने को मजबूर है। अहम बात ये है कि मरीजों में कई तो ऐसे हैं, जो संपन्न ओर उच्च शिक्षित परिवारों से हैं, लेकिन परिजन सुध नहीं ले रहे।