सरपंच आंदोलन को समर्थन करने पहुंचे अजीत जोगी उलटे पांव लौटे, जानिए माजरा | Watch Video :

सरपंच आंदोलन को समर्थन करने पहुंचे अजीत जोगी उलटे पांव लौटे, जानिए माजरा

सरपंच आंदोलन को समर्थन करने पहुंचे अजीत जोगी उलटे पांव लौटे, जानिए माजरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : April 12, 2018/2:24 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी के लिए स्थितियां तब असहज हो गई जब वे सरपंच संघ के आंदोलन को समर्थन देने के लिए पंहुचे। छत्तीसगढ़ सरपंच संघ सरपंचों को 15 हजार रूपए मानदेय, देने 20 लाख का मृत्यु बीमा देने और पंचायत को विकास फंड मुहैया कराने की मांग को लेकर धरना दे रहा था। तभी अजीत जोगी वहां सरपंचों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए पहुंचे थे। 

देखें –

वहां मौजूद सरपंचों ने अजीत जोगी को गाड़ी से उतरने नहीं दिया और उनके समर्थन का विरोध करने लगे। बाद में अजीत जोगी को बगैर गाड़ी से उतरे ही वापस जाना पड़ा। दरअसल सरपंच संघ अपने आंदोलन से राजनीतिज्ञों को दूर रखना चाहता था। और ​उनमें से ही किसी ने जोगी को समर्थन देने के लिए बुला लिया था।

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers