...जब मैदान पर भांगड़ा करने लगे विराट और धवन, देखिए वीडियो | Watch Video :

…जब मैदान पर भांगड़ा करने लगे विराट और धवन, देखिए वीडियो

...जब मैदान पर भांगड़ा करने लगे विराट और धवन, देखिए वीडियो

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : July 28, 2018/8:34 am IST

चेम्सफोर्ड। भारत और एसेक्स के बीच चेम्सफोर्ड ले काउंटी ग्राउंड में खेला गया तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच ड्रॉ रहा। मैच के दौरान शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी में नहीं चले। इसके कारण भारतीय टीम प्रबंधन की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है।

टेस्ट सीरीज से प्रैक्टिस मैच के दौरान ऐसेक्स ने टीम इंडिया की खूब मेहमाननवाजी की। यहां तक कि भारतीय टीम के खिलाड़ी जब मैदान पर उतरे तो उनका स्वागत स्थानीय कलाकारों ने किया। मैच के आखिरी दिन शुक्रवार को फील्डिंग के लिए उतर रही टीम इंडिया का पंजाबी ढोल बजाकर स्वागत किया गया

यह भी पढ़ें : सांसद बैस के गांव गोढ़ी के 30 बच्चे मध्यान्ह भोजन खाकर बीमार,अस्पताल दाखिल,प्रशासन परीक्षा में व्यस्त

ढोल की रिद्म पर खिलाड़ी खुद को रोक नहीं सके। सबसे आगे चले रहे विराट कोहली ने तो बकायदा भांगड़ा शुरु कर दिया। फिर दो-तीन खिलाड़ी के पीछे चल रहे शिखर धवन तो भांगड़ा के और भी स्टेप्स करते नजर आए। बता दें कि इसस पहले जब दूसरे दिन भी भारतीय बल्लेबाज उतरे थे, तो स्थानीय कलाकारों ने भांगड़ा कर मैदान पर उनका स्वागत किया था

हालांकि भारतीय टीम ने पहली पारी में 395 रन बनाकर अच्छा बल्लेबाजी अभ्यास कियालेकिन वह काउंटी टीम को 94 ओवर में समेटने में असफल रही एसेक्स की टीम ने पहली पारी आठ विकेट पर 359 रन पर घोषित करने से पहले भारतीय गेंदबाजों से खूब पसीना निकलवाया।

यह भी पढ़ें : चुनाव कराने में अफसर काबिल हैं या नहीं, परखने हुई परीक्षा,20 नंबर का पर्चा, फेल हुए तो दोबारा एग्जाम

इसी तरह दूसरी पारी में भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का विकेट दूसरे ओवर गिरा। वह तीन गेंद का सामना कर शून्य पर आउट हुए। पहली पारी में भी वे शून्य पर आउट हुए। फिर दूसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा का गिरा, जिन्होंने 23 रन बनाए



 

 

वेब डेस्क, IBC24