अटल की भतीजी करूणा ने साझा की उनके साथ की यादें, देखिए वीडियो | Watch Video :

अटल की भतीजी करूणा ने साझा की उनके साथ की यादें, देखिए वीडियो

अटल की भतीजी करूणा ने साझा की उनके साथ की यादें, देखिए वीडियो

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : August 16, 2018/9:13 am IST

रायपुर। कांग्रेस नेता और अटल बिहारी बाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला अटलजी की तबियत नाजुक होने की खबर मिलने के बाद से काफी व्याकुल और परेशान हैं। न्होंने अटलजी के साथ बिता कुछ यादगार दिलचस्प यादें IBC 24 के साथ साझा करते हुए बताया कि अटलजी बहुत ही सह्दय और शांत स्वभाव के व्यक्तिव के धनी अटलजीअपने विरोधियों के प्रति भी बहुत ही शांति और प्रेम से बातचीत करते थेकरूणा शुक्ला ने बताया कि अटलजी ग्वालियर में जन्में 7 भाई बहनो में छठवें नंबर के थे

न्होंने सबसे यादगार लम्हा बताते हुए कहा कि मेरी शादी भोपाल में हुई थी, तब अटलजी शादी में शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने अकेले में मुझसे पूछा था कि बोल तुझे क्या चाहि तो मैने सोने के गहने मांगे थे। तब न्होंने भोपाल के बाजार में लोगों को दौड़ाया लेकिन रविवार होने की वजह से तब दुकानें बंद थीं। इसके बाद उन्होने मेरी मां को मेरे तुल्य कुछ न कुछ दिया होगा जो आजतक मुझे नहीं  मालू

यह भी पढ़ें : अटल को देखने पहुंचे मोदी, रमन चंडीगढ़ से जाएंगे दिल्ली एम्स

उन्होंने अटलजी के शादी नहीं करने के सवाल के बारे में बताया कि अटलजी हमेशा अपने काम के साथ-साथ कविताओं में व्यस्त रहे उनकी माता हमेशा बोलती रहती थी कि अटल बहू कब लाओगे तो वे उन्हें बहुत ही सहजता से जवाब देकर टरका देते थेआगरा के वटेश्वर गांव के वाजपेयी परिवार में जन्में अटल बिहारी के प्रधानमंत्री काल में देश को कई सौगातें मिली। वे हमेशा अपने भाषण में विपक्ष को बिना कटाक्ष कि बोलते थे कि आजादी के बाद देश में बहु कुछ हुआ है

 

 

करूणा शुक्ला ने बताया कि राजनीति में आने के बाद उन्हें करूणा के नाम से कभी नही बुलाते थेसबसे पहले भाजपा की राष्ट्रीय महिला मोर्चा की जिम्मेदारी संभालने के बाद अटलजी महिला मोर्चा अध्यक्ष के नाम से बुलाते थे वैसे ही सासांद बनने के बाद भी सांसद महोदया कहकर बुलाते थेउन्होने बताया कि सदन में सोनिया गांधी के बयान का विरोध करने सदन के वेल(गर्भगृह) में जाकर नारेबाजी कर रही थी कि अटलजी ने कुछ भी नही कहा लेकिन उनकी आंखे बहुत कुछ बोल रही। उन्हें किसी का भी सदन की वेल में जाना पसंद नहीं था

यह भी पढ़ें : भिलाई में डेंगू से 17वीं मौत, नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला

करूणा शुक्ला ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सबसे सुखद पहलू भतीजी होने के नाते PMO में बैठकर उनके साथ कई बार भोजन करना था, जो हर एक आदमी का सपना रहता हैन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सबसे ज्यादा अटलजी माधवराव सिंधिया से चुनाव हारने के बाद काफी परेशान औऱ व्याकुल दिखे थे

 

 

करूणा शुक्ला ने बताया कि भाजपा छोडने के समय वे अटलजी से पूछने गईं थी तो उन्होने बहु ही सहजता से कहा था कि तुम खुद सक्षम और स्वतंत्र होउन्होने अटलजी के अंतिम समय में पार्टी के द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर बोलते हुए कहा कि स्वास्थगत कारणों से अटलजी ने पार्टी के कार्यक्रमों में जाना बंद कर दिया थाजब ये पार्टी कार्यक्रमों में जाने वाले आडवाणी को नजर अंदाज कर सकती है तो अटलजी तो काफी दिनो से बीमार हैं।

 

वेब डेस्क, IBC24