स्वतंत्रता दिवस पर इस मदरसे में मौलवी ने नहीं होने दिया राष्ट्रगान, 3 गिरफ्तार | Watch Video :

स्वतंत्रता दिवस पर इस मदरसे में मौलवी ने नहीं होने दिया राष्ट्रगान, 3 गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस पर इस मदरसे में मौलवी ने नहीं होने दिया राष्ट्रगान, 3 गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : August 16, 2018/11:37 am IST

लखनऊ। यूपी के मदरसों में झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान गाना अनिवार्य करने संबंधी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी एक मदरसे में मौलवी ने राष्ट्रगान नहीं होने दिया। वीडियो सामने आने के बाद मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

घटना महाराजगंज के कोहुई इलाके के बड़गो की है। बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदरसे के एक मौलवी ने झंडा फहराया। झंडा फहराने के बाद तभी वहां खड़े एक शख्स ने कहा कि सब सावधान खड़े हो जाएं, अब राष्ट्रगान होगा। इस पर एक मौलवी ने आपत्ति जताई और कहा कि हमारे यहां राष्ट्रगान नहीं गाया जाता, सभी लोग सारे जहां से अच्छागाएंगे।

यह भी पढ़ें : देश भर में अटल बिहारी वाजपेयी के लिए दुआओं का दौर, एम्स पहुंच रहे सियासी दिग्गज\

महाराजगंज पुलिस के एएसपी आशुतोष शुक्ला ने कहा कि, ‘प्रकरण हमारे संज्ञान में आया है। डीएम ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और बीएसए को जांच दी है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि राष्ट्रगान बाद में हुआ था, लेकिन अगर कोई दोषी पाया जाता है तो न्यायसंगत कार्रवाई होगी।

उन्होंने बताया कि, ‘विडियो में जो लोग मौलवी के रवैये का विरोध कर रहे हैं, उन्होंने ही जानकारी दी थी कि राष्ट्रगान बाद में हुआ। पुलिस ने बुधवार रात ही मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी जुनैद जुनैद समेत दो अन्य को गिरफ्तार किया। उन पर 124A, 153B आईपीसी, राष्ट्रीय गौरव अपमान रोकथाम अधिनियम की धारा 2 और 3, धारा 7 सीएलए और धारा 7 और 67 आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है’।



वेब डेस्क, IBC24