गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, चार युवकों की डूबने से मौत | Watch Video:

गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, चार युवकों की डूबने से मौत

गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, चार युवकों की डूबने से मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : September 21, 2018/3:55 am IST

ग्वालियर। ग्वालियर के महाराजपुरा थाना इलाके में गणेश विसर्जन करने गए चार युवक अवैध खदान में डूब गए। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवकों को पानी से बाहर निकाला गया लेकिन तबतक चारों ने दम तोड़ दिया था। मृतकों में से दो युवक सगे भाई हैं। पुलिस को आशंका थी कि शायद चार युवकों के अलाव कुछ और भी युवक पानी में डूबे हों इसलिए गोताखोरी की टीम भी लगाई गई लेकिन कोई दूसरा युवक नहीं मिला।

देखें वीडियो-

पढ़ें- अमित शाह का रायपुर दौरा, बीजेपी नेताओं को देंगे जीत का मंत्र

चारों युवक महाराजपुरा गाँव के रहने वाले थे। सतीश बघेल, सूरज पाल, शुभम गौड़ थाने के पीछे अवैध खदान में भरे पानी में गणेश विसर्जन करने गये थे। दो युवक पानी में गणेश विसर्जन करने उतर गए और खदान में पानी ज्यादा था इसीलिए वो डूबने लगे। दोनों युवकों को डूबता देख खदान के किनारे पर खड़े दूसरे दो युवक भी उन्हें बचाने के लिए पानी में उतर गये लेकिन वो दोनों भी डूब गये।

पढ़ें- राजस्थान में राहुल गांधी ने कहा- गली-गली में शोर है देश का चौकीदार चोर है

राहगीरों ने चारों युवकों को डूबते देखा तो शोर मचाया जिसके बाद एक राहगीर दिनेश राजावत ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक एक करके चारों युवकों को बाहर निकाला। बाद में चारों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तबतक चारों की मौत हो चुकी थी। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers