मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 4 घंटे में इन इलाकों में चलेंगी तेज हवाएं | weather department issue alert for Cyclone in a part of chhattisgarh

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 4 घंटे में इन इलाकों में चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 4 घंटे में इन इलाकों में चलेंगी तेज हवाएं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : March 14, 2019/1:35 pm IST

रायपुर: मौसम विभाग ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि उत्तर छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में तेज हवाएं चल सकतीं है। विभाग का कहना है कि आगामी 4 घंटों में मुंगेली, जशपुर, सरगुजा, बिलासपुर, सूरजपुर और बलरामपुर इलाके में लगभग 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।

Read More: शिक्षक ने मांगा वेतन तो कलेक्टर ने भेज दिया जेल, संघ ने जताई नाराजगी

गौरतलब है कि छततीसगढ़ में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है बीेते दिनों प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई तो कुछ हिस्सों में तेज गर्मी का मौसम बना रहा। बदलते मौसम ने किसानों के साथ-साथ प्रदेश की जनता भी पेरशान हैं। किसानों की फसल अब पककर तैयार होने वाली है। इस समय मौसम में बदलाव से किसानो को भारी नुकसान हो सकता है।

Read More: आतंकियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के सदस्य इस्माइल वानी को मारी गोली, हालत गंभीर

किसानों को हो सकता है नुकसान
मौसम में बदलाव का खा​मियाजा किसानों को भुगतना पड़ सकता है। वर्तामन समय में किसानों की फसल पककर तैयार हो चुके हैं। ऐसे समय में तेज हवाएं किसानों का भारी नुकसान कर सकतीं है।