मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 4 घंटों में हो सकती है ओलावृष्टि | Weather Department issued alert for hail storm in Chhattisgarh

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 4 घंटों में हो सकती है ओलावृष्टि

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 4 घंटों में हो सकती है ओलावृष्टि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : March 17, 2019/2:24 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम की स्थिति लगातार बदल रही है। कभी धूप निकल आता है तो बादल छा जाते हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए करते हुए कहा है कि आगले 4 घंटे में प्रदेश के कुछ हिस्सों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं, कुछ स्थानों में ओलावृष्टि की संभावाना जताई गई है।

बता दें कि मौसम विभाग ने दो दिन पहले भी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाको में ओला वृष्टि की चेतावनी जारी की थी। इसके बाद हुए ओला वृष्टि से प्रदेश के कई हिस्सों के किसानों की फसल चौपट हो गई थी।

किसानों को हो सकता है नुकसान
मौसम में बदलाव का खा​मियाजा किसानों को भुगतना पड़ सकता है। वर्तामन समय में किसानों की फसल पककर तैयार हो चुके हैं। ऐसे समय में तेज हवाएं किसानों का भारी नुकसान कर सकतीं है।