पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव, ‘वाट्सएप’ से नामांकन दाखिल करने वाले 5 निर्दलीय जीते | West Bengal Panchayat Elections :

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव, ‘वाट्सएप’ से नामांकन दाखिल करने वाले 5 निर्दलीय जीते

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव, ‘वाट्सएप’ से नामांकन दाखिल करने वाले 5 निर्दलीय जीते

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : May 18, 2018/11:14 am IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में वाट्सएप के माध्यम से नामांकन स्वीकारने संबंधी कोर्ट के आदेश का फायदा 5 निर्दलीय उम्मीदवारों को हुआ है। दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर के ये 5 प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं।

इस इलाके में पॉवर ग्रिड लगाए जाने के खिलाफ अभियान चल रहा है। यहां 9 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे जिनमें से 5 विजयी रहे। बाकी सीट पर टीएमसी ने कब्जा जमाया है। बताया जा रहा है कि सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को एक स्थानीय समिति जो इलाके में पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित किए जा रहे सब स्टेशन के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। इस समिति का नाम ‘जमी जिबिका बस्तु ओ परिबेश रख्खा समिति‘ है।

यह भी पढ़ें : मोबाइल के लिए ई-सिम को मंजूरी, जानिए क्या होंगे आपको फायदे

 

बता दें कि सभी निर्दलीय प्रत्याशियों ने कुछ पार्टियों द्वारा नामांकन करने से रोके जाने का आरोप लगाया था। ये प्रत्याशी इस मामले को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंचे थे। तब कोर्ट ने 9 निर्दलीय प्रत्याशियों को वॉट्सऐप के माध्यम से नामांकन दाखिल करने का निर्देश दिया था।

वेब डेस्क, IBC24