पश्चिम बंगाल: बिधाननगर में रवींद्रनाथ टैगोर की मूर्ति के साथ तोड़फोड़, एक आरोपी गिरफ्तार | West Bengal: Statue of Rabindranath Tagore vandalised in Bidhannagar

पश्चिम बंगाल: बिधाननगर में रवींद्रनाथ टैगोर की मूर्ति के साथ तोड़फोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल: बिधाननगर में रवींद्रनाथ टैगोर की मूर्ति के साथ तोड़फोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : March 9, 2019/10:45 am IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बिधाननगर में आज तड़के तीन शरारती तत्वों ने रवींद्रनाथ टैगोर की सालों पुरानी स्थापित मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद बिधाननगर में माहौल बहुत अधिक गरम हो गया है। वहीं पुलिस इसे किसी शरारती तत्वों का कृत्य बता कर मामले को शांत करने की कोशिश में है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>West Bengal: Statue of Rabindranath Tagore vandalised in Bidhannagar. TMC Councillor, Nirmal Dutta says, &quot;3 men vandalised the statue, we caught one of them while other 2 managed to escape. We don&#39;t know why they did it. The one who was caught has been handed over to the police.&quot; <a href=”https://t.co/BOuU96ocIy”>pic.twitter.com/BOuU96ocIy</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1104320178639101952?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 9, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

इस मामले में टीएमसी काउंसिलर, निर्मल दत्ता कहते है। 3 लोगों ने प्रतिमा के साथ तोड़ फोड़ करने की कोशिश की है। हमने उनमें से एक को पकड़ लिया जबकि अन्य 2 भागने में सफल रहे। हमें नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। अभी मामले की जांच की जा रही है।

 
Flowers