व्हाट्सएप्प मैसेज करना है तो नंबर सेव करना जरुरी नही, जानिए क्या करें | WhatsApp:

व्हाट्सएप्प मैसेज करना है तो नंबर सेव करना जरुरी नही, जानिए क्या करें

व्हाट्सएप्प मैसेज करना है तो नंबर सेव करना जरुरी नही, जानिए क्या करें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 04:21 AM IST, Published Date : May 28, 2018/1:46 pm IST

रायपुर। सोशल मीडिया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप्प ने हाल के दिनों एक फीचर्स को शामिल किया है। आप अक्सर सोचते हैं कि अगर आपको किसी को व्हाट्सएप्प करना है तो उसका नंबर आपके मोबाइल में सुरक्षित होना जरुरी है। लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा। दरसअल, व्हाट्सएप्प ने जो नया फीचर जोड़ा है, उसके अनुसार अब आपको किसी को भी मैसेज करने के लिए उसका नंबर मोबाइल में सुरक्षित करने की जरुरत नहीं है।

व्हाट्सएप्प के इस फीचर ‘click to chat’ कहते हैं,  जो कि यूजर्स को किसी के साथ चैट शुरू करने की अनुमति देता है, उसके फोन के यूजर्स के फोन में नंबर सेव न हो। हालांकि जिस व्यक्ति से आप चैट करना चाहते हैं उसका नंबर पता होना जरूरी है। ये केवल एक ही व्यक्ति के साथ चैट के लिए काम करेगा, ग्रुप चैट के लिए यह संभव नहीं। 

व्हाट्सएप्प आपको एक लिंक क्रिएट करने देता है जो कि यूजर को उनके साथ चैट शुरू करने की अनुमति देता है। लिंक क्रिएट करने के लिए,  https://api.whatsapp.com/send?phone  यूज करें व्यक्ति का पूरा फोन नंबर इंसर्ट करें। इसमें कोई भी जीरो,  ब्रेकेट्स या डैश नहीं आना चाहिए। उदाहरण के लिए

 

 

लिंक को क्लिक करने के बाद, चैट अपने आप खुल जाएगा। ये ‘Click to Chat’ फोन और वेब व्हाट्सएप्प दोनों के साथ काम करता है।

वेब डेस्कIBC24

 

 
Flowers