कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में किस पायदान पर हैं छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश? टॉप 15 राज्यों की सूची.. देखिए | Who is ranked in the recovery rate of corona patients Chhattisgarh-Madhya Pradesh, list of top 15 states .. See

कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में किस पायदान पर हैं छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश? टॉप 15 राज्यों की सूची.. देखिए

कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में किस पायदान पर हैं छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश? टॉप 15 राज्यों की सूची.. देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : June 28, 2020/11:48 am IST

रायपुर/भोपाल। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में एक दिन में सर्वाधिक 410 मौतें और 19,906 नए #COVID19 मामले रिकॉर्ड किए गए। भारत में कुल पॉजिटिव मामले 5,28,859 हैं जिसमें 2,03,051 सक्रिय मामले, 3,09,713 ठीक / छुट्टी / विस्थापित और 16,095 मौतें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना मु​क्त हुआ छत्तीसगढ़ का ये जिला, अंतिम पॉजिटिव बचे ITBP जवान…

वहीं प्रदेश की बात करें तो मध्य प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 12965 में 9971 मरीज स्वस्थ, 2444 सक्रिय है, वहीं 550 की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कुल 2667 संक्रमितों की संख्या है जिनमें से 717 सक्रिय केस, 13 मौतें और 1937 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: बीजेपी की वर्चुअल रैली में सीएम शिवराज का संबोधन, मोदी सरकार की गिन…

देश में मरीजों की रिकवरी रेट की बात करें तो भारत की रिकवरी दर 58.13% है। रिकवरी दर के मामले में शीर्ष 15 राज्य इस प्रकार हैं

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राजनांदगांव से 16, दुर्ग- …