एक ही परिवार के 2 बच्चे समेत 3 लोगों को जंगली हाथियों ने कुचला, तीनों की मौत, भड़के ग्रामीणों ने किया चक्काजाम | Wild elephants crushed 3 people including 2 children of the same family, three death

एक ही परिवार के 2 बच्चे समेत 3 लोगों को जंगली हाथियों ने कुचला, तीनों की मौत, भड़के ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

एक ही परिवार के 2 बच्चे समेत 3 लोगों को जंगली हाथियों ने कुचला, तीनों की मौत, भड़के ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : February 23, 2021/6:41 am IST

सीधी। सीधी में जंगली हाथियों के हमले में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दो बच्चे समेत 3 लोगों को दंतैल हाथी ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। मौके बाद भड़के लोगों ने चक्काजाम किया है।

Read More News: भूपेश 2020-2021 के तृतीय अनुपूरक अनुमान रखेंगे, धान खरीदी-कर्ज लेने के मुद्दे पर हंगामे 

पुलिस चौकी पोड़ी के अंतर्गत खैरी गांव का मामला है। बता दें कि खैरी गांव संजय टाइगर रिजर्व से लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार हाथियों ने गांव में उत्पात मचाया है। वहीं इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है। बावजूद वन कर्मचारियों ने कुछ नहीं किया।

Read More News: लेकर CM भूपेश बघेल गंभीर, एयरपोर्ट, छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र सीमा में थर्मल

वहीं आज एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को हाथियों को खदेड़ने की पहले से ही सूचना दे दी गई थी। लेकिन लापरवाही के चलते तीन लोगों की जान चली गई। हाथियों के हमले से ग्रामीणों में दशहत है।