कोरोना वायरस से लड़ाई में उद्योगपतियों का मिल रहा साथ, उदय कोटक ने पीएम राहत कोष में किया 50 करोड़ का सहयोग | With industrialists getting in the fight against Corona virus, Uday Kotak contributed 50 crores to PM relief fund

कोरोना वायरस से लड़ाई में उद्योगपतियों का मिल रहा साथ, उदय कोटक ने पीएम राहत कोष में किया 50 करोड़ का सहयोग

कोरोना वायरस से लड़ाई में उद्योगपतियों का मिल रहा साथ, उदय कोटक ने पीएम राहत कोष में किया 50 करोड़ का सहयोग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 02:05 PM IST, Published Date : March 29, 2020/10:54 am IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की सहायता करने उद्योगपतियों ने भी हाथ बढ़ाए हैं।

पढ़ें- कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में मदर डेयरी और सन फार्मा ने किया सहयोग, लोगों को ऐस…

कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक उदय कोटक ने व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 करोड़ रुपए का फंड दिया है। राशि का उपयोग कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम करने किए जा रहे राहत कार्यों में किया जाएगा।

पढ़ें- IOC ने कहा पैनिक LPG बुकिंग से बचें, देश में स्टॉक बहुत ज्यादा है…..

बता दें इससे पहले भी रतन टाटा ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 500 करोड़ रुपए का योगदान दे चुके हैं।

पढ़ें- ऑनलाइन भुगतान करिए 50 प्रतिशत तक की छूट पाइए, लॉकडाउन में जनता को र…

अभिनेता अक्षय कुमार ने भी 25 करोड़ रुपए की राशि पीएम राहत कोष में दे चुके हैं। विधायक, सांसद और मंत्रियों के साथ अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक संस्थानें भी मदद के लिए सामने आ रहे हैं।