आरक्षक पति के खिलाफ महिला ने दर्ज कराई एफआईआर, दहेज की मांग और मारपीट का आरोप | Woman lodged FIR against defense husband, demand for dowry and assault

आरक्षक पति के खिलाफ महिला ने दर्ज कराई एफआईआर, दहेज की मांग और मारपीट का आरोप

आरक्षक पति के खिलाफ महिला ने दर्ज कराई एफआईआर, दहेज की मांग और मारपीट का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : October 20, 2019/2:26 pm IST

ग्वालियर। एक आरक्षक ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी, और मारपीट कर मायके में छोड़ आया। इसके बाद महिला ने अपने पति की थाने में शिकायत कर दी, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हो गया। महिला का आरोप है कि आरक्षक पति आए दिन दहेज की मांग करता था और मांग पूरी ने होने पर सरकार क्वार्टर में ही मारपीट की घटना को अंजाम देता था।

यह भी पढ़ें — नियमितिकरण की मांग को लेकर राजधानी में ​अनियमित कर्मचारियों की गांधी पदयात्रा, सीएम निवास घेरने से पहले पुलिस ने रोका

बता दें कि मामला हजीरा थाना क्षेत्र का है, जहां आरक्षक मुकेश कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुकेश अपनी पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था और पत्नी से मायके वालों पर दहेज की मांग करते का दबाव डालता था। मांग पूरी नहीं करने पर सरकारी क्वार्टर में मारपीट करता था। इतन ही नहीं मामले की शिकायत थाने में शिकायत करने पर मुकेश ने अपनी पत्नी को जान से मारने की भी धमकी दी। इन हरकतों से तंग आकर महिला ने ​आरक्षक पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें —  उपचुनाव के पहले भाजपा सांसद, विधायक सहित भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया कार्रवाई, EOW में शिकायत दर्ज, विधायक को थाने में बैठाया

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/_XmhyDRNwYk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>