जलसंकट से जूझ रही महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय में किया बर्तन प्रदर्शन | Women protesting against water conservation performed in collector's office

जलसंकट से जूझ रही महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय में किया बर्तन प्रदर्शन

जलसंकट से जूझ रही महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय में किया बर्तन प्रदर्शन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : March 5, 2019/11:37 am IST

मंडला -गर्मी की शुरुआत होने के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जलसंकट गहराने लगा ।अब हालात ये हैं कि ग्रामीणों को शुरुआती दौर में ही जलसंकट से जूझना पड़ रहा है तो आने वाले समय मे क्या होगा।
ये भी पढ़ें –4 आईएएस के तबादले, यादव को भेजा गया ऊर्जा विकास निगम, जानिए और किनके 

इसी के चलते जलसंकट का सामना कर रही ग्राम हर्राभाट की दर्जनों महिलाएं बर्तन लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और बर्तन प्रदर्शन किया । महिलाओ का कहना था कि ग्राम में हैंडपंप ही जल का एक मात्र श्रोत है उससे भी पानी कम निकलता है। लिहाजा दूर दूर से पानी लाकर उन्हें गुजारा करना पड़ रहा है । पानी के लिए बच्चों को भी लगना पड़ता है लिहाजा बच्चो की पढ़ाई प्रभावित होती है ।

महिलाओं ने गुहार की है कि उनके ग्राम में गहराए जलसंकट को समाप्त किया जाए। वंही कार्यपालन यंत्री पी एच ई का कहना है कि ग्राम में जाकर वस्तुस्थित देखकर समस्या का निदान किया जाएगा ।