वुमन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप, सोनिया चहल पहुंची फाइनल में | Women's World Boxing championship, Sonia Chahal in final

वुमन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप, सोनिया चहल पहुंची फाइनल में

वुमन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप, सोनिया चहल पहुंची फाइनल में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : November 24, 2018/10:59 am IST

नई दिल्ली। पहली बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप में उतरी भारत की मुक्केबाज सोनिया चहल ने वुमन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने 57 किग्रा वर्ग के के सेमीफाइनल में नॉर्थ कोरिया की सोन वा जो को 5-0 से हराया। उन्होंने दूसरी बार नॉर्थ कोरियाई बॉक्सर को हराया। सोन वा जो एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता हैं।

सोनिया ने सेमीफाइनल मैच 30-27, 30-27, 30-27, 29-28, 30-27 स्कोर से जीता। फाइनल में उनका मुकाबला जर्मनी की ओरनेला गेब्रियल वेहनर से होगा। पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन एमसी मैरीकॉम भी 48 किग्रा के गोल्ड मेडल मुकाबले में उतरेंगी। उनका सामना यूक्रेन की हेना ओकहोटा से होगा। इस बीच, सिमरनजीत 64 किग्रा के सेमीफाइनल में हार गईं। उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : सोने और चांदी में गिरावट, जानिए कीमत 

जीत के बाद सोनिया ने कहा कि ‘एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता को हराकर फाइनल में पहुंचने से मैं बहुत खुश हूं। मुझे खुद इस जीत का विश्वास नहीं हो रहा है। मेरे लिए यह मुकाबला मुश्किल था, क्योंकि मेरी विरोधी काफी मजबूत थी। मैं सेमीफाइनल में दूसरे राउंड तक बराबर थी। तीसरे राउंड के पहले कोच ने कहा कि अटैकिंग खेलूं। इससे गेम मेरे हाथ में आ जाएगा। मैंने वही किया। मैं अब फाइनल के लिए से तैयार हूं।’

 
Flowers