महिला विश्व मुक्केबाजी के सेमीफाइनल पहुंची मैरी कॉम, चीन की ‘वू यू’ को 5-0  से किया चित | World Boxing Championships

महिला विश्व मुक्केबाजी के सेमीफाइनल पहुंची मैरी कॉम, चीन की ‘वू यू’ को 5-0  से किया चित

महिला विश्व मुक्केबाजी के सेमीफाइनल पहुंची मैरी कॉम, चीन की ‘वू यू’ को 5-0  से किया चित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : November 21, 2018/7:39 am IST

नई दिल्ली। एमसी मैरी कॉम  10वीं एआईबीए महिला विश्व चैंपियनिशप के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं,   चैम्पियनशिप के 48 किग्रा भार वर्ग  एमसी मैरी कॉम  ने  चीन की वू यू को 5-0 से हराया।

इस जीत के साथ ही भारतीय मुक्केबाज का पदक पक्का हो गया।  बता दें कि ये इस जीत ने भारत के लिए 7वां पदक पक्का कर लिया है।  इसी के साथ मैरी कॉम  विश्व चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज बन गई हैं।

पढ़ें-आत्मघाती हमले से दहला काबुल, 40 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

मैरीकॉम ने तीन कि.ग्रा. भार वर्ग में पांच स्वर्ण पदक जीते हैं। उन्होंने एक बार (2002) 45 किग्रा भार वर्ग में, तीन बार (2005, 2006, 2008) 46 किग्रा भार वर्ग में और एक बार (2010) 48 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण जीता है।

पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर गिरी मासूम के उपर से निकल गई ट्रेन, बच्ची को खरोंच तक  नहीं

अपने अगले मुकाबले को लेकर एसी मैरी कॉम का कहना है कि अब मैं पदक दौर में प्रवेश कर चुकी हूं। एशियाई चैंपियनशिप में मैंने उसको हराया था। अभी सेमीफाइनल में लड़ना है, अति आत्मविश्वास से नहीं खेलना है। उसकी विडियो का आकलन किया था, उसी के हिसाब से खेलूंगी।

ये भी पढ़ें –दूसरे दौर की 72 सीटों पर मतदान थमा, 71.93 फीसदी वोटिंग

बताते चलें कि एक अन्य मुकाबले में भारत की मनीषा मान को हार का सामना करना पड़ा। 54 किग्रा भार वर्ग में बुल्गारिया की टॉप सीड मुक्केबाज स्टोयका झेलयाजकोवा पेट्रोवा ने क्वार्टर फाइनल में मनीषा को 4-1 से हराया। मनीषा पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में भाग ले रही थीं।