वर्ल्ड कप 2019: साउथैम्पटन में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला आज, बारिश की संभावना | World Cup 2019: The match between England and West Indies in Southampton today, the probability of rain

वर्ल्ड कप 2019: साउथैम्पटन में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला आज, बारिश की संभावना

वर्ल्ड कप 2019: साउथैम्पटन में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला आज, बारिश की संभावना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : June 14, 2019/6:35 am IST

वर्ल्ड कप 2019। विश्व कप का 19वां मैच आज साउथैम्पटन में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड की नजर तीसरी जीत पर होगी, वहीं वेस्टइंडीज की टीम एक तरफ टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। लिहाजा पुराने आकड़ों पर नजर डाले तो इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है।

ये भी पढ़ें: जानिए बिश्केक में पीएम मोदी और इमरान खान के बीच क्या हुआ?

वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ पिछली जीत 1979 में मिली थी। उसके बाद से दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने हुई, लेकिन सभी में वेस्टइंडीज को निराशा हाथ लगी है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ये इस साल का छठा मुकाबला होगा। इससे पहले 5 मैच में दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबले अपने नाम पर दर्ज किए है।

ये भी पढ़ें: ESI स्कीम के कर्मचारियों को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, 1 जुलाई से लागू होगा ये नियम

वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के वनडे सफर पर नजर डाले तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 101 मुकाबला हो चुका है। इनमें इंग्लैंड को 51 मैचों में जीत मिली है, और वेस्टइंडीज को महज 44 में जीत मिली है जबकि 6 मैचों का नतीज नहीं निकला है।

ये भी पढ़ें: श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलटा, 17 लोग घायल, 9 की हालत गंभीर

इंग्लैंड की धरती पर दोनों टीमों के बीच 39 मैच खेले गए, जिनमें इंग्लैंड को 22 मैच में जीत मिली है, वहीं वेस्टइंडीज को 15 जीत हासिल हुई है। लिहाजा आज के मौसम विभाग के अनुसार साउथैम्पटन में शुक्रवार को बारिश की संभावना बनी हुई है।। तापमान 15 से 17 डिग्री के आसपास रहेगा। और पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने का अनुमान है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी।

दोनों संभावित टीमें इस प्रकार है:-

वेस्टइंडीज- जेसन होल्डर (कप्तान), फैबियान एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, डॉरेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, शेनोन गैब्रिएल, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, इविन लेविस, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन, केमार रोच, आंद्रे रसेल, ओसाने थॉमस।

इंग्लैंड- इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, टॉम करन, मार्क वुड, जेम्स विंस, लियम डॉसन।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/7kn-FRfc_lY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>