वर्ल्ड कप 2019: टॉन्टन में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला आज | World Cup 2019: Today in Tonton between Bangladesh and West Indies

वर्ल्ड कप 2019: टॉन्टन में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला आज

वर्ल्ड कप 2019: टॉन्टन में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला आज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : June 17, 2019/7:11 am IST

टॉन्टन। वर्ल्ड कप के 23वें मैच आज टॉन्टन में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। ये दोनों टीमें इंग्लैंड की धरती पर 15 साल बाद आमने-सामने होंगी। इससे पहले इंग्लैंड की धरती पर वेस्टइंडीज और बांग्लादेश का मुकाबल 2004 में हुआ था, जिसमें वेस्टइंडीज 138 रन से मैच जीता गया था।

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम बीजेपी की सदस्यता अभियान को लेकर लेंगे बैठक, 6 जुलाई से होगी सदस्यता अभियान 

वहीं अगर एक नजर वर्ल्ड कप डालें तो दोनों टीमों के बीच 8 साल बाद मैच होने जा रहा है। इससे पहले विश्व कप में दोनों टीमें 2011 भिड़ी थी, जिसमें वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया था। बांग्लादेश का यह 5वां मुकाबला है। वह पिछले तीन मैच में दो हार चुका है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसे जीत मिली है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- अगर सिस्टम में नक्सली घुसे हैं तो उजागर करें

अब तक अगर दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबलों पर नजर डाले तो वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच 37 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें वेस्टइंडीज को 21 मैच में जीती मिली, जबकि बांग्लादेश को 14 मैच में ही जीत मिली, और दो मैच में बेनतीजा रहे।

ये भी पढ़ें: 17वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत, पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह ने ली सांसद पद की 

लिहाजा आज टॉन्टन में बारिश होने की संभावना भी मामूली रूप से बनी हुई है तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। ऐसे में लाजमी है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। जबकि स्पिनर्स को विकेट लेने में मदद मिल सकती है।

दोनों संभावित टीमें इस प्रकार है:-

बांग्लादेश- मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), सौम्या सरकार, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन, महमूदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोहम्मद मिथुन, अबु जाएद, मोसादेक हुसैन।

वेस्टइंडीज- जेसन होल्डर (कप्तान), फैबियान एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, डॉरेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, शेनॉन गैब्रिएल, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, इविन लेविस, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन, केमार रोच, आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस।

 

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/NVR-cEpil-c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers