विश्व पर्यटन दिवस विशेष : पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना जंगलों की बीच अमृतधारा जलप्रपात | World Tourism Day special: Amritadhara waterfall amidst forests became center of attraction for tourists

विश्व पर्यटन दिवस विशेष : पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना जंगलों की बीच अमृतधारा जलप्रपात

विश्व पर्यटन दिवस विशेष : पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना जंगलों की बीच अमृतधारा जलप्रपात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : September 27, 2019/3:21 pm IST

कोरिया। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अमृतधारा जलप्रपात में कई जगहों से लोग पहुँचे। इस दौरान लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से अमृतधारा जलप्रपात का नजारा अलग ही दिखाई दे रहा था ।

ये भी पढ़ें — इस नवरात्रि आप भी जाना चाहते हैं डोंगरगढ़ तो पढ़ें ये खबर, मां बम्लेश्वरी के भक्तों के रेलवे दे रहा है ये खास सुविधा

कोरिया जिले के अमृतधारा नामक ग्राम में हसदेव नदी पर बने इस जलप्रपात को देखने वैसे तो साल भर लोगों का आना जाना लगा रहता है। यहाँ लोग नए वर्ष में पिकनिक मनाने दूर दूर से आते हैं और यहाँ के मनोरम दृश्य को देखते हैं। हसदेव नदी पर बने इस जलप्रपात में काफी ऊँचाई से पानी की धार नीचे की ओर गिरती है जिसे लोग एकटक देखते रहते हैं।

ये भी पढ़ें — यात्रीगण ध्यान दें ! अक्टूबर में कई गाड़ियों का संचालन रहेगा प्रभावित, अभी ये देख लें नही तो हो सकता है धोखा

आज 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर भी प्रसिद्ध जलप्रपात अमृतधारा में कोरिया और मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से पर्यटक पहुंचे और बारिश के बीच जलप्रपात का आंनद लिए । घने जंगलों के बीच स्थित इस जलप्रपात की छटा देखते ही बनती है जिसकी तारीफ करते लोग नही थकते ।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/VWHC4NXfLe8?list=PLHKKAjM3ii73xcCxHqtMQBt63tEyZwVr2″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers