9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने तैयारियों को लेकर लिया जायजा | World Tribal Day on 9 August, Minister Premasai Singh Tekam took stock of preparations

9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने तैयारियों को लेकर लिया जायजा

9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने तैयारियों को लेकर लिया जायजा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : August 4, 2019/1:00 am IST

रायपुर। प्रदेश के आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में शनिवार को राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब के सामने स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजन स्थल का भ्रमण कर जायजा लिया।

ये भी पढ़ें: डॉक्टर बना गब्बर सिंह, नर्सो को दिया आदेश, जब तक मूंगफली चलेगी कोई बाहर नहीं जाएगा

मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस अवसर पर अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तैयारियों के संबंध में विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी, आदिम जाति विभाग के सचिव डीडी सिंह, अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: नियंत्रण रेखा पर एक्शन में आर्मी, केरन सेक्टर में पाकिस्तानी BAT के आधा 

वहीं कोरबा में सर्व आदिवासी समाज इस भार भी उत्साह व उल्लास के साथ विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में 6 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 4 अगस्त को सुबह 9 बजे से करेगा। जिसके तहत पहले दिन प्रत्येक ब्लाक में समाज के लोग 10 हजार पौधों का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/pmbRfjx7OnY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>