1568 रु जमा करवा कर ले सकेंगे यहां से रेमडेसिविर इंजेक्शन, मरीज की पर्ची समेत ये दस्तावेज दिखाना होगा अनिवार्य | You will be able to deposit Rs 1568 and can take Remedisvir injection from here

1568 रु जमा करवा कर ले सकेंगे यहां से रेमडेसिविर इंजेक्शन, मरीज की पर्ची समेत ये दस्तावेज दिखाना होगा अनिवार्य

1568 रु जमा करवा कर ले सकेंगे यहां से रेमडेसिविर इंजेक्शन, मरीज की पर्ची समेत ये दस्तावेज दिखाना होगा अनिवार्य

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : April 15, 2021/2:07 pm IST

भोपाल। रेमडेसिविर को लेकर शासन ने बड़ा फैसला लिया है। कलेक्टरों को भी रेमडेसिविर इंजेक्शन आवंटन के अधिकार दिए गए हैं।

पढ़ें- पूरे देश में लगाया जाएगा 15 दिनों का लॉकडाउन, मोदी सरकार ने किया ऐलान? जानिए क्या है हकीकत

मरीज के परिजन रेड क्रास अस्पताल में 1568 रू जमा करवा कर रेमडेसिविर इंजेक्शन ले सकेंगे । कलेक्टर की अनुशंसा पर रेमडेसिविर इंजेक्शन मिलेगा । इंजेक्शन के लिए आधार कार्ड और मरीज के इलाज की पर्ची देना अनिवार्य होगा।

पढ़ें- ‘इम्युन इंडिया डिपॉजिट योजना’: वैक्सीन लगवाओ ब्याज …

इधर जबलपुर में स्टेट प्लेन से रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप पहुंची है। भोपाल से 39 बॉक्स में 1872 इंजेक्शन भेजे गए हैं।

पढ़ें- सर्वदलीय बैठक में CM भूपेश और राज्यपाल ने VC के जरि…

मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और जिला अस्पताल में इन इंजेक्शन का इस्तेमाल होगा। डुमना एयरपोर्ट पहुंचकर CMHO ने इंजेक्शन की डिलेवरी ली है। CMHO ने स्पष्ट किया है कि शासकीय अस्पतालों में अब रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं होगी।

पढ़ें- राजधानी सहित प्रदेश कई जिलों में हुई हल्की बारिश, ल…

 
Flowers