2011 विश्व कप में नायक रहे भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास | Yuvraj Singh retires from cricket,Hero of the 2011 World Cup

2011 विश्व कप में नायक रहे भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास

2011 विश्व कप में नायक रहे भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : June 10, 2019/8:25 am IST

मुंबई। 2019 विश्व कप चल रहा है, इसी बीच क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर आ रही है, भारत के 2011 विश्व कप में नायक रहे 37 वर्षीय युवराज सिंह ने सोमवार को संन्यास की घोषणा कर दी है। सोमवार सुबह ही उन्होंने साउथ मुंबई होटल में मीडिया को बुलाया था, जिसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थी कि वह संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच साउथैम्पटन में मुकाबला आज

बता दे कि युवराज सिंह ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। भारत के 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत के सुपर स्टार रहे युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फार्मेट को अलविदा कह दिया है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- 15 साल कुछ नहीं किया ये उसका नतीजा

लिहाजा अब कयास लगाए जा रहे है कि युवराज सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद ICC से मान्यता प्राप्त विदेशी टी-20 लीग में खेलना चाहते हैं, और अब विदेशी टी-20 लीग में फ्रीलांस क्रिकेटर के तौर पर खेल सकते हैं। भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच युवराज सिंह ने 30 जून 2017 को खेला था, और अपना आखिरी टी-20 मैच 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। जबकि आखिरी टेस्ट मैच 2012 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था।

 
Flowers