ज़ियान-अरहान ने भी जलाए दीये, दिया एकजुटता का संदेश, कोरोना से जंग में सभी का मिला साथ | Ziyen-Arhan also burnt diyas, everyone met in battle with Corona

ज़ियान-अरहान ने भी जलाए दीये, दिया एकजुटता का संदेश, कोरोना से जंग में सभी का मिला साथ

ज़ियान-अरहान ने भी जलाए दीये, दिया एकजुटता का संदेश, कोरोना से जंग में सभी का मिला साथ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : April 5, 2020/5:36 pm IST

जबलपुर, मध्यप्रदेश। कोरोना से जंग में और प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर सभी समुदाय ने एकजुटता दिखाई है। जबलपुर के रहने वाले दो मुस्लिम बच्चों ज़ियान और अरहान ने भी अपने घर में दीये जलाकर पीएम मोदी के आह्वान को सार्थक किया है।

पढ़ें- घर में लगी आग, 14 माह के दो जुड़वा बच्चे जिंदा जले, दर्दनाक मौत देख सहम गए लोग

पढ़ें- दूसरी क्लास तक पढ़ाई करने वाले इस शख्स ने तैयार​ किया ऑटोमेटिक सैने…

दोनों की मासूमियत और समझ लोगों को ये बताने के लिए काफी है कि इस व सबका साथ जरूरी क्यों है। कोरोना से लड़ाई में हम सब को मिलकर लड़ना है। दोनों बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

पढ़ें- इंदौर में एक और कोरोना मरीज की थमी सांसें, मध्यप्रदेश में अब तक 12 …

पुलिस ने नौदरा ब्रिज को दीयों से रोशन किया गया। भारत के नक्शे के साथ दीयों से लिखा कोरोना को हराना है। दिन रात नौदरा ब्रिज चौक में ड्यूटी करने वाले पुलिस जवानों ने ये पहल की है। प्रधानमंत्री की अपील पर नौदरा ब्रिज चौक से एकजुटता का संदेश दिया है। साथ ही पुलिस अधिकारियों, जवानों ने ‘शहर होगा कोरोना फ्री’ के नारे भी ला