सर्दियों की शुरुआत जितनी अच्छी लगती है उतना ही सर्दी में शुरू होने वाली समस्या हमें सोचने पर मजबूर के देती है की ऐसा क्या करे जो इन समस्याओ से निजात मिले इन दिनों डैंडर्फ, रूखे बाल और स्किन, फटे होंठ जैसी समस्याएं रहती है. फटे होंठों की समस्या इन दिनों बहुत होती है. लड़कियां अपने होंठों को मुलायम बनाने के लिए मार्कीट से मिलने वाली तरह-तरह की लिप बाम का इस्तेमाल करती है. आज हम उन्हीं लड़कियों के लिए एक नैचुरल लिप बाम लेकर आए है। आइए जानते है इसे घर पर ही बनाना का आसान तरीका तरीका।
वैडिंग सीजन में चलेगा शरारा का जादू
जरूरी सामग्री
- पेट्रोलियम जेली
- पंसदीदा लिपस्टिक
- पंसदीदा जूस या अर्क
लिप बाम बनाने का तरीका
माइक्रोवेव बाउल पेट्रोलियम जेली डालें और माइक्रोवेव में रखकर गर्म करें। इसे लिप बाम जैसा रंग देने के लिए अपनी मनपसंद लिपस्टिक से एक छोटा सा टुकड़ा काटें और उसमें चम्मच की मदद से मिलाएं। इसे फिर से गर्म करें ताकि मिलाने में आसानी हो. अपना कोई भी जूस या अर्क इसमें मिलाएं ,जितनी खुशबू आप चाहते हैं उतना जूस या अर्क मिलाएं। इस मिश्रण को ठंडा होने दें. फिर बाम को कंटेनर में भरकर रखें और रोजाना इस्तेमाल करें।
Web Title : Homemade Lip Balm