Bombay Times Fashion Week 2022: लाडली संग रैंप पर उतरी ‘खल्लास गर्ल’ का दिखा स्टनिंग लुक, देखें तस्वीरें
Bombay Times Fashion Week 2022: लाडली संग रैंप पर उतरी 'खल्लास गर्ल' का दिखा स्टनिंग लुक, देखें तस्वीरें Stunning look of 'Khallas Girl'
- वहीं रियाना भी मम्मी संग मैचिंग आउटफिट में दिखाई दी। इस बीच रियाना ने सिर पर ताज पहन रखा था जो उन्हें एकदम प्रिंसेस लुक प्रदान कर रहा है। बेटी का हाथ थाम जब ईशा रैंप पर उतरी तो हर कोई बस उन्हें देखता रह गया। फैंस ईशा और रियाना की इन तस्वीरों को बहुत पसंद कर रहे हैं।
- बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक 2022 का दूसरा सीजन का आगाज हो चुका है। फैशन वीक के पहले दिन में इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस हुस्न के जलवे बिखेरती नजर आईं। वहीं दूसरे दिन बाॅलीवुड की खल्लास गर्ल यानि एक्ट्रेस ईशा कोपिकर शो के लिए शोस्टॉपर बनीं।
- ईशा बेटी रियाना नारंग के साथ रैंप पर उतर चुकी है। लुक्स के बारें में बात की जाए तो ईशा पीच कलर के गाउन में स्टनिंग दिखाई दी। उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप से पूरा कर रखा था। जिसके साथ साथ उन्होंने ग्रीन कलर की ज्वेलरी पेयर कर रखी थी।
- ईशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो फैंस के साथ शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
- बता दें कि ईशा ने 2009 में बिजनेसमैन टिम्मी नारंग से शादी की थी। ईशा और टिम्मी की मुलाकात प्रीति जिंटा ने करवाई थी। कपल की बेटी हैं,जिसका नाम रियाना है। करियर की बात करें तो ईशा ने साल 1998 में तमिल फिल्म ‘काधल कविथाई’ से डेब्यू किया था। ईशा की पहली हिन्दी फिल्म साल 2000 में आई ‘फिजा’ थी।
- ईशा ने बाॅलीवुड में ‘एक विवाह ऐसा भी’,’प्यार इश्क मोहब्बत’,’कंपनी’, ‘दिल का रिश्ता’, ‘डरना मना है’, ‘क्या कूल हैं हम’ जैसी फिल्मों में काम किया। ईशा जल्द ही वेब सीरीज के जरिए बाॅलीवुड में बैक कर रही हैं।

Facebook








