Esha Deol Birthday: पिता के एक निर्णय ने खत्म कर दिया फुटबॉलर बनने का सपना, इस तरह हो गई फिल्म इंडस्ट्री में इंट्री
Esha Deol Birthday A father's decision ended the dream of becoming a footballer, this is how he entered पिता के एक निर्णय ने खत्म कर दिया फुटबॉलर बनने का सपना, इस तरह हो गई फिल्म इंडस्ट्री में इंट्री
- बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री ईशा देवल आज अपना 41 वां जन्मदिन मना रही हूं ।
- 2 नवंबर 1981 को जन्मी ईशा एक शानदार स्पोर्ट पर्शन वुमेन थी। वे कॉलेज के दौरान फुटबाल टीम की कप्तान भी थी।
- ईशा एक अभिनेत्री होने के साथ ही एक ट्रेडिशनल डांसर भी हैं। इनको हिंदी अंग्रेजी के साथ तमिल भी बोलनी आती हैं।
- ईशा देवल के पिता और माता दोनों बॉलीवुड के मशहूर अदाकार रहे हैं। जहां धर्मेद्र को बेस्ट पर्शनालिटी के लिए याद किया जाता था। तो इनकी माता हेमा मालिनी ड्रीम गर्ल के नाम से जानते हैं।
- ईशा एक फैशन डिजानर बनना चाहती थी। जिसके लिए इन्होने मीठी बाई कॉलेज में दाखिला लिया था। लेकिन इन्होने कभी फैशन डिजाइनिंग की प्रैक्टिस नहीं की।
- फिल्मों को लेकर पिता धर्मेंद्र ने एक साफ बात हेमा मालिनी से कह दी थी कि हमारे घर की कोई लड़की फिल्मों में नहीं जाएगी। लेकिन बेटियों के ज़िद के आगे धर्मेंद्र को झुकना पड़ा।
- अभिनेत्री ने कोई मेरे दिल से पूछे फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके लिए फिल्म फेयर ने इन्हे बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया था।
- ईशा को देखकर ऐसा लगता था कि, ये कभी वेस्टर्न कपड़े में नहीं नजर आएंगी। लेकिन फिल्म धूम ने इसको झूठा साबित कर दिया।
- फिल्म धूम में इन्होने बिकिनी सूट पहना, और कई हॉट पोज भी दिए। हम ईशा देवल के फिल्मी सफर और जीवन के बधाई देते हैं।

Facebook











