XXX Web Series विवाद को लेकर मुश्किलों में पड़ी ‘टीवी क्वीन’, देखें वायरल तस्वीरों के साथ और बहुत कुछ
XXX Web Series मुश्किलों में पड़ी 'टीवी क्वीन', देखें वायरल तस्वीरों के साथ और बहुत कुछ 'TV Queen' in trouble over XXX Web Series
- XXX Web Series को लेकर ‘टीवी क्वीन’ एकता कपूर की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। वेब सीरीज ट्रिपल एक्स के विवाद को लेकर बिहार की एक अदालत ने एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है।
- पिछले साल XXX Web Series को लेकर एकता कपूर के खिलाफ कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। अब कोर्ट ने इसपर संज्ञान लेते हुए फिल्म निर्माता एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया।
- ट्रिपल एक्स में सैनिकों की पत्नी के द्वारा सैनिक की वर्दी में दूसरे लोगो के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाया गया था, जिस पर बिहार के बेगूसराय की अदालत में इसमें सेना का अपमान मानते हुए एक मुकदमा दर्ज कराया गया था।
- वहीं अधिवक्ता पाठक ने बताया कि यह मुकदमा राजीव कुमार के न्यायालय से होते हुए विकास कुमार के न्यायालय में अंतरित हुआ और वहां से यह गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
- दरअसल 6 जून 2020 को पूर्व सैनिक शंभू कुमार की ओर से सीजीएम कोर्ट में एक परिवाद पत्र दाखिल किया गया था। पूर्व सैनिक का आरोप था कि XXX वेब सीरीज के सीजन 2 में सैनिकों के पत्नी को लेकर आपत्तिजनक सीन दिखाए गए थे। वेब सीरीज में दिखाया गया कि सेना के जवान जब ड्यूटी पर रहते हैं तब उनकी पत्नी घरों में गैर मर्द के साथ अवैध संबंध बनाते हैं।

Facebook







