Black Sesame In Pitru Paksha: पितृ पक्ष में काले तिल से क्यों किया जाता है पूर्वजों का तर्पण?, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह और महत्व
Black Sesame In Pitru Paksha: पितृ पक्ष में काले तिल से क्यों किया जाता है पूर्वजों का तर्पण?, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह और महत्व
Black Sesame In Pitru Paksha
Black Sesame In Pitru Paksha: हर साल भाद्रपद पूर्णिमा के दिन से पितृ पक्ष का आरंभ होता है। पितृपक्ष को श्राद्ध और श्राद्ध पक्ष के नाम से भी जाना जाता है। इस दौरान पितरों के नाम पर श्राद्ध और तर्पण करने से व्यक्ति को विशेष फल की प्राप्ति होती है। जो लोग सच्चे मन से श्राद्ध में पूर्वजों का तर्पण करते हैं, उनके घर में सदा खुशियां बनी रहती हैं। इस साल पितृ पक्ष कल यानी 17 सितंबर से शुरू हो चुका है। जिसका समापन 2 अक्टूबर को होगा। इस दौरान लोग अपने पूर्वजों का श्राध्द करते हैं, जिससे उनका आशीर्वाद उनके वंशजों पर बना रहा। 15 दिनों तक पितरों को खुश करने के लिए उनका तर्पण किया जाता है और उन्हें खाना खिलाया जाता है। वैसे तो पितरों की पसंद की चीजें भोग में शामिल करनी चाहिए, लेकिन पितरों को कुछ खास चीजें पसंद हैं जिनसे वो खुश होते हैं। इन्ही में से एक चीज है काले तिल। मान्यता है कि काले तिल चढ़ाने से पितर खुश होते हैं और घर में खुशहालि बनी रहती है। लेकिन क्या आप जाते हैं की पितर पक्ष के समय काले तिल का इस्तेमाल क्यों किया जाता है।
Read More: जशपुर में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 5 लोगों की हालत गंभीर, 15 लोग घायल
पितरों को मिलता है तर्पण
बता दें कि हर कोई श्राद्ध के 15 दिनों तक अपने पितरों को भोग लगाता है। काले तिल को पितृ दोष निवारण और पितरों का आशीर्वाद पाने का एक प्रभावी उपाय माना जाता है। माना जाता है कि काले तिल में तीर्थ का जल समाहित होता है और यह पितरों को तृप्त करने में सहायक होता है। इससे पितृ प्रसन्न होते हैं और अपने वंशजों पर आशीर्वाद बरसाते हैं। इसके साथ ही काले तील को शांति और मोक्ष का प्रतीक माना जाता है।
Black Sesame In Pitru Paksha: काले तिल का महत्व
वैसे तो तिल चाहे सफेद हों या काले दोनों ही स्वास्थ्य के लिए अच्छे माने जाते हैं, लेकिन पूजा-पाठ में ज्यादातर काले तिल का उपयोग किया जाता है। काले तिल को आप खा भी सकते हैं। काले तिल बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। काले तिल में पॉलीअनसैचुरेटेड फैट्स और भरपूर एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। काले तिल खाने से खराब कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है। हार्ट के लिए भी काले तिल फायदेमंद होते हैं।

Facebook



