घर में रखीं ये चीजें बन सकती हैं आर्थिक तंगी का कारण, इसे तुरंत करें बाहर…

the reason for financial crisis इसके पीछे कारण यह होता है कि जाने अनजाने में वह छोटी-छोटी गलतियां करता जाता है

  •  
  • Publish Date - July 10, 2022 / 05:40 PM IST,
    Updated On - November 28, 2022 / 11:03 PM IST

The reason for financial crisis

The reason for financial crisis : नई दिल्ली। कई बार इंसान अधिक मेहनत करने के बावजूद भी सफल नहीं हो पाता है। इसके पीछे कारण यह होता है कि जाने अनजाने में वह छोटी-छोटी गलतियां करता जाता है, जिसका अंदाजा उसे खुद नहीं होता है। परिणाम यह होता है कि घर की सुख-समृद्धि छिन जाती है। वास्तु के अनुसार अगर हम रोजमर्रा की चीजों पर ध्यान दें और घर में रखे कुछ सामना, जो हमारे जीवन को प्रभावित कर रहे हैं, उन्हें हटा दें ताकि इसका प्रभाव व्यक्ति के पर ना पड़े।

Read more: इस एक्ट्रेस ने व्हाइट ड्रेस में बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, तस्वीरें हो रही है वायरल…

The reason for financial crisis : ये हैं आर्थिक तंगी के कारण

— मंदिर में देवी-देवताओं की फटी हुईं और पुरानी तस्वीरें वा खंडित मूर्तियां हैं तो उसे तुरंत हटा दें। इससे आर्थिक हानि होती है।

— फटे हुए कपड़े अगर घर में हैं तो इसे हटा दें क्योंकि यह शुक्र ग्रह को बर्बाद कर देता है, जिससे जीवन में आर्थिक परेशानी शुरू हो जाती है।

Read more:  Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी! ₹20 कम में 56 दिन वैलिडिटी, मिलेगा 84GB डेटा 

— घर की घड़ी यदि बंद है या खराब हो गई है, तो इसे घर में ना रखें। इससे कार्य में कई तरह की बाधाएं आती हैं।

— अगर घर में पुराने अखबार रखें हैं, तो पुराने अखबारों को तुरंत हटा दें क्योंकि इसमें जमी धूल-मिट्टी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर डालती है।

— घर में अगर खराब ताले पड़े हैं, तो इन खराब तालों को तुरंत हटा दें क्योंकि खराब तालों की तरह ही व्यक्ति की तरक्की भी रुक जाती है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें