Ram lalla Pran pratishtha Schedule: राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा…हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा..देखिए अयोध्या में कल होने वाले कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल
Ram lalla Pran pratishtha Schedule: राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा...हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा..देखिए अयोध्या में कल होने वाले कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल

Ram Mandir Mahaprasad
अयोध्याः Ram lalla Pran pratishtha Schedule राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरी अवध नगरी दुल्हन की तरह सज गई है। अब प्राण प्रतिष्ठा के लिए 24 घंटे से कम समय रह गए हैं। करीब 500 साल बाद राम लला अपने मंदिर में विराजमान होंगे जिसे लेकर पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल है। अयोध्या ही नहीं पूरे देश में राम लला के आगमन की तैयारी हो रही है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही अयोध्या की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। तो चलिए जानते हैं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का पूरा शेड्यूल!
Ram lalla Pran pratishtha Schedule मिली जानकारी के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा समारोह करीब पौने पांच घंटे तक चलेगा, जिसमें पीएम मोदी सहित दुनियाभर के कई महान हस्तियों को शामिल होने का न्योता दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर अयोध्या जिले में करीब 9700 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय की तरफ से 12 हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।
यहां देखिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का पूरा शेड्यूल
- 10:20 AM: अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे
- 10:45 AM: वह हेलिकॉप्टर से साकेत कॉलेज पहुंचेंगे
- 10:55 AM: राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेंगे
- 12:05 PM: 12:55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा पूजा कार्यक्रम में रहेंगे
- 01:00 PM: अतिथियों को संबोधन
- 02:05 PM: कुबेर टीला पहुंचकर श्रमिकों और अन्य लोगों से बातचीत कर शिव मंदिर में पूजन करेंगे
- 02:25 PM: हेलिपैड के लिए रवाना होंगे
- 02:40 PM: हेलिपैड से एयरपोर्ट रवाना होंगे
- 03:05 PM: अयोध्या एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे