Balaji Aarti : जीवन होगा सार्थक, साथ ही होगी भगवान बालाजी की असीम कृपा.. प्रत्येक मंगलवार ज़रूर सुनें ये आरती और पाएं हर क्षेत्र में लाभ

Life will be meaningful, along with the infinite blessings of Lord Balaji. Listen to this Aarti every Tuesday and get benefits in every field

Balaji Aarti : जीवन होगा सार्थक, साथ ही होगी भगवान बालाजी की असीम कृपा.. प्रत्येक मंगलवार ज़रूर सुनें ये आरती और पाएं हर क्षेत्र में लाभ

Jai Hanumant Veera aarti

Modified Date: December 25, 2024 / 04:13 pm IST
Published Date: December 25, 2024 4:13 pm IST

Balaji Aarti : भारत के कई हिस्सों में हनुमान जी को बालाजी कहा जाता है। बालाजी की आरती सबसे शक्तिशाली आरतियों में से एक है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से विशेष फल मिलता है ऐसा माना जाता है कि बालाजी की आरती सुनने और पढ़ने से बालाजी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के संकट दूर करते हैं। खास तौर पर, शनिवार और मंगलवार को बालाजी की आरती करने से बालाजी जल्द प्रसन्न होते हैं और शनि दोष से भी मुक्ति मिलती है।

Balaji Aarti : आईये यहाँ प्रस्तुत है भगवान बालाजी की प्रसिद्द आरती

 ⁠

॥ श्री बालाजी आरती ॥

ॐ जय हनुमत वीरास्वामी जय हनुमत वीरा।
संकट मोचन स्वामीतुम हो रणधीरा॥
ॐ जय हनुमत वीरा…॥

पवन-पुत्र-अंजनी-सुतमहिमा अति भारी।
दुःख दरिद्र मिटाओसंकट सब हारी॥
ॐ जय हनुमत वीरा…॥

Balaji Aarti

बाल समय में तुमनेरवि को भक्ष लियो।
देवन स्तुति कीन्हीतब ही छोड़ दियो॥
ॐ जय हनुमत वीरा…॥

कपि सुग्रीव राम संगमैत्री करवाई।
बाली बली मरायकपीसहिं गद्दी दिलवाई॥
ॐ जय हनुमत वीरा…॥

Balaji Aarti

जारि लंक को ले सिय कीसुधि वानर हर्षाये।
कारज कठिन सुधारेरघुवर मन भाये॥
ॐ जय हनुमत वीरा…॥

शक्ति लगी लक्ष्मण केभारी सोच भयो।
लाय संजीवन बूटीदुःख सब दूर कियो॥
ॐ जय हनुमत वीरा…॥

Balaji Aarti

ले पाताल अहिरावणजबहि पैठि गयो।
ताहि मारि प्रभु लायेजय जयकार भयो॥
ॐ जय हनुमत वीरा…॥

घाटे मेहंदीपुर मेंशोभित दर्शन अति भारी।
मंगल और शनिश्चरमेला है जारी॥
ॐ जय हनुमत वीरा…॥

Balaji Aarti

श्री बालाजी की आरतीजो कोई नर गावे।
कहत इन्द्र हर्षितमन वांछित फल पावे॥
ॐ जय हनुमत वीरा…॥

————-

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें 

Brahma Aarti : पितु मातु सहायक स्वामी सखा.. तिनके तुम ही रखवारे हो। रोज़ाना सुनें ये आरती होगी आध्यात्मिक ज्ञान तथा मोक्ष की प्राप्ति

Banke bihari Aarti : प्रत्येक बुधवार इस आरती को गाने से मन को मिलेगी शांति, जीवन में होगा खुशियों का आगमन और चमक उठेगी किस्मत

Ganesh Aarti : गणपति की सेवा मंगल मेवा,सेवा से सब विघ्न टरैं। तीन लोक के सकल देवता,द्वार खड़े नित अर्ज करैं॥ ज़रूर सुनें ये पावन आरती

Bhajan : भरोसा कर तू ईश्वर पर, तुझे धोखा नहीं होगा, यह जीवन बीत जायेगा, तुझे रोना नहीं होगा.. इस भजन को सुनते ही होगा प्रभु के आस पास होने का एहसास

Parvati Mata ki Aarti : हर शुक्रवार करें जगतजननी माँ पार्वती जी की आरती और पाएं सदा सौभाग्यवती होने का वरदान

Brihaspati dev ki aarti : यदि कुंडली में गुरु ग्रह को करना है मज़बूत, तो हर गुरुवार आवश्य करें बृहस्पति देव की आरती, मिलेगा करियर और कारोबार में नया आयाम


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.