Budh Gochar: नवंबर तक इन राशि वालों के लिए आएगा शुभ समय, खुल जाएंगे बंद किस्मत के ताले
Budh Rashi Parivartan 2023: ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध को व्यापार, बुद्धि, वाणी, तर्क, गणित व अर्थव्यवस्था आदि का कारक माना गया है। बुध की स्थिति के साथ ही इनका राशि परिवर्तन भी काफी महत्वपूर्ण है।
Budh Gochar 2023
Budh Rashi Parivartan 2023: ज्योतिष के अनुसार जन्मकुंडली में बुध की स्थिति शुभ होने पर जातक को नौकरी व व्यापार में सफलता हासिल होती है। बुध ग्रह तुला राशि में प्रवेश कर चुके हैं और सभी 12 राशियों को प्रभावित करेंगे। ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध को व्यापार, बुद्धि, वाणी, तर्क, गणित व अर्थव्यवस्था आदि का कारक माना गया है। बुध की स्थिति के साथ ही इनका राशि परिवर्तन भी काफी महत्वपूर्ण है।
जब बुध एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो सभी 12 राशियों को प्रभावित करते हैं। बुध 19 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश क गए हैं। फिर 22 अक्टूबर को स्वाति नक्षत्र और 31 अक्टूबर को विशाखा नक्षत्र में गोचर कर करेंगे। बुध 6 नवंबर तक तुला राशि में रहेंगे और फिर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में बुध के तुला राशि में रहने की अवधि कई राशि के जातकों के बंद किस्मत के ताले खुल जाएंगे।
read more: महाअष्टमी पर बदलेगा इन पांच राशि वालों का भाग्य, मां दुर्गा की कृपा से होगी धन वर्षा
कुंभ राशि: आपको बता दें कि कुंभ राशि वालों के लिए बुध का गोचर किसी वरदान से कम नहीं होने वाला है। इस दौरान ऐसे जातकों का भाग्योदय होना तय माना जा रहा है। इस अवधि में आपके अटके काम पूरे हो सकते हैं। धन संबंधी मामलों को आप आसानी से निपटा सकते हैं। नौकरी पेशा करने वाले जातकों को नए अवसर मिल सकते हैं। व्यापारियों के लिए यह अवधि लाभकारी रहने वाली है।
तुला राशि: बुध तुला राशि में ही आए हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए यह गोचर काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस अवधि में आप धन संचय करने में सफल रहेंगे। परिवार का सहयोग मिलेगा। भाग्यवश कुछ काम बनेंगे। तुला राशि के कुछ सिंगल जातकों के लिए विवाह प्रस्ताव भी आ सकता है। इस दौरान विलासितापूर्ण जीवन गुजार सकते हैं।
read more: परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण थी, मेरी सर्वश्रेष्ठ शतकीय पारी: क्लासेन
कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए बुध राशि परिवर्तन से किस्मत का साथ मिल सकता है। इस अवधि में आप भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी करने की सोच सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति यथावत बनी रहेगी। जमीन और प्रापर्टी से जुड़े मामले सुलझ सकते हैं। अपनों का साथ मिलने से लाभ मिलेगा।

Facebook



