Chaitra Navratri 2025: इस दिन से हो रही है चैत्र नवरात्रि की शुरूआत, यहां देखें क्या है इसकी सही तिथि

Chaitra Navratri 2025: इस दिन से हो रही है चैत्र नवरात्रि की शुरूआत, यहां देखें क्या है इसकी सही तिथि

Chaitra Navratri 2025: इस दिन से हो रही है चैत्र नवरात्रि की शुरूआत, यहां देखें क्या है इसकी सही तिथि

Gupt Navratri 2025। Image Credit: IBC24 File

Modified Date: March 17, 2025 / 03:34 pm IST
Published Date: March 17, 2025 3:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से शुरू हो रही है।
  • इस दिन मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है।
  • नवरात्रि की नवमी तिथि 7 अप्रैल 2025 को है।
  • शारदीय और चैत्र नवरात्रि को छोड़कर दो गुप्त नवरात्रि भी होती हैं।

नई दिल्ली। Chaitra Navratri 2025: हिंदू धर्म में नवरात्रि को बहुत ही खास माना जाता है। नवरात्रि का व्रत साल में चार बार रखा जाता है, जिसमें से दो बार प्रत्यक्ष और दो बार गुप्त नवरात्रि आती हैं। शारदीय और चैत्र नवरात्रि को छोड़कर दो गुप्त नवरात्रि भी होती हैं। वहीं चैत्र नवरात्रि चैत्र महीने में पड़ती है। इसकी शुरुआत चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होती है और नवमी तिथि पर समापन होता है। वहीं इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से शुरू हो रही है। इस दिन मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है। जिसमें नवरात्रि की नवमी तिथि 7 अप्रैल 2025 को है।

Read More: Orry Booked by Jammu-Kashmir Police: Orry के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR, वैष्णो देवी मंदिर परिसर में गलत हरकत करने का है आरोप

नवरात्रि की तिथि

इस साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को शाम 04 बजकर 27 मिनट से प्रारंभ होगी। यह तिथि 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 30 मार्च दिन रविवार से हो रहा है।

 ⁠

Read More: Milk Support Price : पशुपालक किसानों को बड़ा तोहफा, दूध के समर्थन मूल्य में इतने रुपए की बढ़ोतरी 

घटस्थापना का मुहूर्त

इस साल चैत्र नवरात्रि के दिन कलश स्थापना के लिए 2 शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं। एक मुहूर्त सुबह में और दूसरा मुहूर्त दोपहर में है। सुबह में कलश स्थापना का मुहूर्त 6 बजकर 13 मिनट से सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक है। दोपहर में घटस्थापना का शुभ समय 12 बजकर 01 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक है।

 


लेखक के बारे में