Ganesh Chaturthi 2024 Aarti : ‘गौरा के लाल शिव के दुलारे गणेश जी, हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी’.. गणेश चतुर्थी के दिन यह आरती पढ़ करें बाप्पा को प्रसन्न
Gauri's son, Shiva's beloved Ganesh ji, please remove all our troubles Ganesh ji
Ganesh Chaturthi 2024 Aarti : गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की जी पूजा करने से सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही साथ ही सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और कार्य सिद्ध होते हैं। सथा ही गणेश चतुर्थी पर घर में भगवान गणेश जी की स्थापना करने से भगवान सभी विघ्न हर लेते हैं। गणेश चतुर्थी का पर्व मुंबई और पुणे में एक सामाजिक त्योहार के रूप में मनाया जाता रहा है। इसे गणेश उत्सव भी कहते हैं, क्योंकि इस दिन भगवान गणेश जी के जन्म को त्योहार की तरह मनाते हैं और गणेश जी को गणपति बप्पा कहते हैं।
Ganesh Chaturthi 2024 Aarti : आइये हम करें बाप्पा की दिव्या आरती
गौरा के लाल शिव के दुलारे गणेश जी,
हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी ॥
Ganesh Chaturthi 2024 Aarti
रिद्धि भी है सीधी भी है भुधि तुम्हारे पास,
दुनिया के हर विकारो की शुद्धि तुम्हारे पास,
मन से हर एक माया को मारे गणेश जी,
हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी ॥
Ganesh Chaturthi 2024 Aarti
महिमा ये तुम्हारी जानता संसार समूचा,
ना अगरनी न सारेस्ट है तुमसे कोई दूजा,
सारे जगत में सबसे हो न्यारे गणेश जी,
हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी ॥
Ganesh Chaturthi 2024 Aarti
तिरगुन गुनी आप है गालो के ईश तुम,
है ज्ञान के प्रदाता प्रभु गुण के ईश तुम,
हर ज्ञान निरंजन हमें तारे गणेश जी,
हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी ॥
——-
Read more : यहां पढ़ें

Facebook



