अगर आप भी है आर्थिक तंगी से परेशान तो आज ही करें ये उपाय, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, नहीं होगी धन की कमी
Goddess Lakshmi's blessings will shower on you with these 8 measures : जिसको अपनाकर आप भी अपनी पलट सकते हैं किस्मत
four zodiac signs become rich
Goddess Lakshmi’s blessings will shower on you : हर व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं। भले ही आप कितना ही सादा जीवन क्यों ना व्यतीत करते हो लेकिन सादा जीवन जीने के लिए भी धन बेहद ज़रुरी है. क्योंकि धन की कमी से ना केवल व्यक्ति का जीवन मुश्किलों से भर जाता है बल्कि मानसिक परेशानियां भी झेलनी पड़ सकती हैं. ऐसे में अगर दिन रात मेहनत करने के बाद भी आप तमाम तकलीफों भरे दौर से गुज़र रहे हैं और आर्थिक समस्याओं से घिरे हैं तो परेशान ना हों। आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय के बारे में बताने जा रहे है जिसको अपनाकर आप भी अपनी पलट सकते हैं किस्मत।
यह भी पढ़े : बोगतुई हत्याकांड: मुख्य आरोपी के परिवार ने सीबीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया
1. लक्ष्मी सूक्त का पाठ
अगर आप चाहते हैं कि आप दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि करें तो आपको हर शुक्रवार श्रीसूक्त और लक्ष्मी सूक्त का पाठ नियमित रूप से करना चाहिए. इससे आपके घर खूब बरकत होगी और धन हानि से आप बचे रहेंगे.
2. शुक्रवार का व्रत
मां लक्ष्मी की कृपा हासिल करना चाहते हैं तो शुक्रवार का व्रत सबसे उत्तम है. चूंकि शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है लिहाज़ा इस दिन वैभवलक्ष्मी के व्रत किए जा सकते हैं. कहते हैं ये व्रत ऐश्वर्य और वैभव प्रदान करते हैं. अतः इस दिन मां की सच्चे मन से पूजा अर्चना करें, पूरी श्रद्धा के साथ उनका व्रत करें, माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाए. जल्द ही आपका जीवन समृद्धि से भर जाएगा,
3. स्त्रियों का सम्मान
अगर आप चाहते हैं कि मां लक्ष्मी की पूजा का फल आपको ज़रुर मिले तो कभी भूलकर भी घर या घर से बाहर किसी भी स्त्री का अपमान ना करें. क्योंकि हर स्त्री में देवी का वास माना जाता है..स्त्री का अपमान करने से देवी रूठ जाती है.
4. सफेद वस्त्र
कहते हैं माता लक्ष्मी को सफेद रंग काफी प्रिय होता है. इसीलिए शुक्रवार के दिन सफेद रंग के वस्त्र धारण करने और फिर माता लक्ष्मी की पूजा करने से मां की असीम कृपा प्राप्त की जा सकती है. इसके साथ ही मां को सफेद रंग की चीज़ का भोग लगाए. इससे मां प्रसन्न होती हैं और अपना आशीर्वाद भक्तों पर लुटाती है.
5. तिजोरी में कमल का फूल
अगर चाहते हैं कि आपकी तिजोरी में कभी भी धन की कमी ना हो और आपका घर धन धान्य से भरा रहे तो शुक्रवार यानि लक्ष्मी मां को समर्पित इस दिन घर या दुकान की तिजोरी में कमल का फूल रखना चाहिए. 1 महीने के बाद इस फूल को हटाकर दूसरा ताज़ा फूल रख दें. हर महीने ऐसे ही फूल बदलते रहे. इससे आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं रहेगी. और अगर जीवन में कोई धन संबंधी समस्या है भी तो वो भी हल हो जाएगी.
6 . देसी घी का दीपक जलाना
घर में देसी घी का दीपक जलाना और पूजा के स्थान पर थोड़ा- सा देसी घी खुले पात्र में रखना मां लक्ष्मी को आकार्षित करता है। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि मां लक्ष्मी को देसी घी की सुगंध आकर्षित लगती है।
7 . लाल पुष्प लेकर करें स्मरण
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए एक सबसे सरल उपाय है कि पूरे मन से मां का स्मरण किया जाए. इसके लिए बेहतर होगा कि आप हाथ में पांच लाल रंग के पुष्प लें और धन की देवी का स्मरण करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी आप पर कृपा बरसाएंगी. पूजा के बाद इन पुष्पों को अपनी अलमारी या तिजोरी में संभाल कर रख दें.
8 . दुकान की तिजोरी में कमल का फूल रखना
मां लक्ष्मी के दिन शुक्रवार को घर या दुकान की तिजोरी में कमल का फूल रखना शुभ माना जाता है। 1 महीने के बाद नया फूल तिजोरी में रख दें। माना जाता है कि इससे धन संबंधी सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं।

Facebook



