Grah Gochar April 2023: अप्रैल महीने में बन रहे हैं ‘गुरु चांडाल’ और ‘ग्रहण योग’, इन राशि के जातकों को रहना होगा सतर्क!

Grah Gochar April 2023: 21 अप्रैल को बुध और 22 अप्रैल को गुरु मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं। यह योग मेष राशि में प्रवेश करते ही राहु के साथ मिलकर गुरु चांडाल योग बनाएगा।

Grah Gochar April 2023: अप्रैल महीने में बन रहे हैं ‘गुरु चांडाल’ और ‘ग्रहण योग’, इन राशि के जातकों को रहना होगा सतर्क!

Grah Gochar April 2023

Modified Date: April 2, 2023 / 09:58 pm IST
Published Date: April 2, 2023 9:57 pm IST

Grah Gochar April 2023: ज्योतिष के अनुसार इस साल अप्रैल के महीने में कई ग्रहों का गोचर होने होने जा रहा है। इनमें देव गुरु बृहस्पति और बुध ग्रह भी शमिल हैं जो मेष राशि में प्रवेश करेंगे। 21 अप्रैल को बुध और 22 अप्रैल को गुरु मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं। यह योग मेष राशि में प्रवेश करते ही राहु के साथ मिलकर गुरु चांडाल योग बनाएगा।

ज्योतिष के अनुसार यह योग काफी ही विनाशकारी योग होता है। ग्रहों के राजा सूर्य भी मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जहां पहले से ही राहु विराजमान है। यहां पर राहु और सूर्य की युति से ग्रहण योग बनता है। अप्रैल के महीने में यह दोनों योग काफी खतरनाक साबित होंगे। इसीलिए कुछ राशियों के लोगों को सबसे ज्यादा सावधान रहना होगा। इनमें से कुछ राशियों के राशिफल इस प्रकार हैं।

Grah Gochar : ‘Guru Chandal’ and ‘grahan Yoga’ are being made in April

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को अप्रैल के महीने में सावधानी बरतने की जरूरत है। कार्यक्षेत्र में आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इस राशि के जातकों का विरोधी आपका लाभ उठा सकता है। इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। इसीलिए बेवजह के खर्चों पर लगाम लगाने का प्रयास करें। यदि आप व्यवसाय कर रहे हैं तो आपको इस दौरान सोच समझ कर व्यवसाय में निवेश करना चाहिए।

 ⁠

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए अप्रैल के महीने में लगने वाले ये योग बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। तुला राशि वालों को इस दौरान अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहना होगा। इसके अतिरिक्त परिवार में थोड़ी अनबन होने की संभावना है। वैवाहिक जीवन की बात करें तो घर में क्लेश होने की संभावना है, रिश्ता टूटने के कगार तक पहुंच सकता है। सोच समझकर निर्णय लें।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को यह योग मिश्रित फल देगा। कार्यक्षेत्र में थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। संभव हो तो कार्यस्थल में किसी भी प्रकार के विवाद में न पड़ें। इस योग के कारण आपको आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन की बात करें तो पति-पत्नी में थोड़ी अनबन हो सकती है।

read more:  1 साल बाद सूर्य का उच्‍च राशि में प्रवेश, इन राशियों को अचानक होगा धन का लाभ 

read more: हनुमान जयंती पर जरूर करें इन मंत्रों का जाप, लाइफ में होंगे बड़े बदलाव, धन-दौलत और पद-प्रतिष्ठा में भी होगी बढ़ोतरी 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com