इन राशि वालों को मालामाल कर देगा ग्रहण और गजकेसरी राजयोग, जानें किस पर होगा ज्यादा असर

Aaj Ka Rashifal 26 July 2023 : चंद्रमा के साथ केतु भी तुला राशि में संचार कर रहे हैं। इसके साथ ही आज स्वाति नक्षत्र प्रभाव में बना रहेगा। ऐसे में आज का दिन कर्क और तुला राशि के जातकों के लिए लाभप्रद होगा।

इन राशि वालों को मालामाल कर देगा ग्रहण और गजकेसरी राजयोग, जानें किस पर होगा ज्यादा असर
Modified Date: July 26, 2023 / 09:04 am IST
Published Date: July 26, 2023 8:55 am IST

Aaj Ka Rashifal 26 July 2023: चंद्रमा का संचार आज तुला राशि में हो रहा है। ऐसे में एक तरफ जहां गजकेसरी योग बन रहा है तो दूसरी ओर ग्रहण योग भी बन रहा है क्योंकि चंद्रमा के साथ केतु भी तुला राशि में संचार कर रहे हैं। इसके साथ ही आज स्वाति नक्षत्र प्रभाव में बना रहेगा। ऐसे में आज का दिन कर्क और तुला राशि के जातकों के लिए लाभप्रद होगा।

मेष राशि

आज मेष राशि के जातकों को ऑफिस में सहकर्मियों के तालमेल बनाए रखने की जरूरत होगी क्योंकि टीम वर्क के जरिए आज काम में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। आज आपको अनुभवी और विचारशील लोगों से मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्षेत्र में सफलता से प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। आज शाम के समय आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातक जो भी काम करेंगे, पूरे जोश और उत्साह के साथ करेंगे, जिससे हर काम में इन्हें सफलता मिलेगी। कारोबार में कोई डील अटक रही थी, तो आज सभी बाधाएं दूर होंगी, डील फाइनल हो सकती है। आज आप अपने मनोरंजन कार्यों पर भी कुछ धन खर्च करेंगे, लेकिन आपको इसे अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए खर्च करना होगा।

 ⁠

कर्क राशि

आज कर्क राशि के जातक किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। कोई नई डील आज आपकी शर्तों के मुताबिक फाइनल हो जाएगी, लेकिन ध्यान रखें इसका जिक्र किसी से न करें, नहीं तो आपके विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं। व्यापार में वृद्धि होगी। नए अनुबंध से लाभ होगा। आज कर्क राशि के जातक चतुराई और बौद्धिक कुशलता से किसी कठिन काम को सफल बना सकते हैं।

​तुला राशि

सितारे कहते हैं कि आज तुला राशि के जातकों के प्रयास सफल होंगे। वाणी में मधुरता और व्यवहार कुशलता से आप कारोबार में लाभ पा सकेंगे। आज परिवार में यदि कोई आपको भला-बुरा कहता है तो आपको उनकी बातों को दिल पर नहीं लेना चाहिए। आज आपको अपनी संतान के भविष्य से जुड़ा कोई फैसला लेना पड़ सकता है, जिसमें परिवार के बुजुर्ग सदस्य भी आपका समर्थन करते नजर आएंगे। आज आपको ससुराल पक्ष से धन लाभ होता नजर आ रहा है।

कुंभ राशि

आज आप अपने कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर कर पाने में सफल होंगे। सुबह से ही आपको शुभ संदेश प्राप्त होते रहेंगे, जिससे आपका पूरा दिन सुखपूर्वक बीतेगा। आज आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है, जिसके कारण आप नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। लव लाइफ में आज तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आज ससुराल में भी आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।

read more:  बदमाशों के हौसले बुलंद, महिला के घर पर अंधाधुंध फायरिंग और फेंके हथगोले, पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, तीन गिरफ्तार 

read more: Chhattisgarhi Olympics 2023 : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दूसरे चरण की शुरुआत आज से, जोन स्तर में आयोजित की जाएगी प्रतियोगिताएं 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com