करना चाहते है Love marriage तो आजमाएं ये अचूक उपाए, तीन महीने में घर चलकर आएगा रिश्ता
Love marriage upaye तीन महीने में मनचाहा विवाह का बताया उपाय, कुबेरेश्वर धाम वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का वीडियो वायरल
Love marriage upaye
Love marriage upaye: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पंडित प्रदीप मिश्रा तीन महीने में मनचाहा विवाह का दावा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Love marriage upaye: वीडियो में पंडित प्रदीप मिश्रा कहते हैं कि विवाह के लिए अशोक सुंदरी नाम की जगह पर सोमवार की अष्टमी के दिन हल्दी की सात बिंदी लगाकर वही बिंदी लड़की अपने हस्तकमल पर लगा लेती है और जिस कमरे में रहती है, वहां छापा लगा लेती है, या परिंदे को छू लेती है। उसी जगह पर यदि वहां कोई लड़का भोजन कर लेता है तो तीन से चार महीने में उसकी शादी तय हो जाती है। यदि कोई दोष होता है तो अशोक सुंदरी नाम की जगह पर बेल पत्र चढ़ाने पर मंगल योग बन सकते हैं। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, लोग भी उनका ये वीडियो देखकर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- पटियाला हाउस कोर्ट में आइटम गर्ल ने जमकर लगाए ठुमके, दिल्ली HC ने डिस्ट्रिक्ट जज से मांगी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें- Burhanpur suicide news: रंगपंचमी पर पसरा मातम, एक ही परिवार के 5 लोगों ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Facebook



