Shanidev Morning Wishes: शनिवार के दिन ये शुभ संदेश भेजकर करें दिन की शुरूआत, होगी शनिदेव की कृपा |

Shanidev Morning Wishes: शनिवार के दिन ये शुभ संदेश भेजकर करें दिन की शुरूआत, होगी शनिदेव की कृपा

Shanidev Morning Wishes: शनिवार के दिन ये शुभ संदेश भेजकर करें दिन की शुरूआत, होगी शनिदेव की कृपा

Edited By :   Modified Date:  January 27, 2024 / 11:15 AM IST, Published Date : January 27, 2024/11:14 am IST

Shanidev Morning Wishes: शनिदेव को ज्योतिष में विशेष स्थान प्राप्त है। शनिदेव को पापी और क्रूर ग्रह कहा जाता है। शनि के अशुभ होने पर व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि शनिदेव सिर्फ अशुभ फल देते हैं। शनिदेव शुभ फल भी देते हैं। शनि के शुभ होने पर व्यक्ति का भाग्योदय हो जाता है। शनिदेव को न्यायाधिपति कहा जाता है। इस दिन शनि मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ होती है। शनिवार के दिन आप अपने करीबियों को ये शुभ संदेश भेजकर शनिवार की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

हे श्याम वर्ण वाले, हे नीलकंठ वाले,
कालाग्नि रूप वाले, हल्के शरीर वाले,
स्वीकारो नमन हमारे, शनिदेव हम हैं तुम्हारे,
सच्चे सुकर्म वाले हैं, बसते हो मन में तुम ही हमारे !

हे शनि तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आंख मिलाए किसकी है मजाल,
सूर्य के हो पुत्र तुम और छाया के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल।

हे शनि देव जिस पर होती है आपकी वक्र दृष्टि,
उस व्यक्ति का पल भर में विनाश है निश्चित,
आपकी कुदृष्टि से राजा भी होता है पल में भिखारी,
नहीं डूबती उनकी नैय्या, जो होते हैं शरण तिहारी।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें