नए साल से बदल जाएंगे इन राशि वालों के किस्मत, पैसों से भरा रहेगा साल 2023
नए साल से बदल जाएंगे इन राशि वालों के किस्मत, पैसों से भरा रहेगा साल 2023! shiv ji will be kind to these 3 zodiac signs year 2023
These people will become rich
नईदिल्ली। these zodiac signs will be rich in 2023 नए साल 2023 आने के लिए अब 10 ही दिन शेष बचे हुए है। ऐसे में नए साल से कई लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आता है। वहीं राशि के अनुसार, कई लोगों के जीवन में भी काफी परिवर्तन होती है। ज्योतिष के अनुसार, मकर राशि वाले के जीवन में साल 2023 सुख शांति और हरा भरा रहेगा। इन्हें व्यापार तथा व्यवसाय में सफलता हासिल होगी और आय का भी साधन बना रहेगा।
these zodiac signs will be rich in 2023 वहीं कुंभ लग्न राशि वाले जातक के लिए कैलेंडर वर्ष 2023 अधिक अनुकूल नहीं है। इस वर्ष उनको धन लाभ तो होगा लेकिन खर्चा अधिक होगा तथा शारीरिक कष्ट का भी योग बनेगा। विनियोग तथा प्रतिभूतियों से नुकसान होने का योग बनेगा तथा पार्टनरशिप में भी यही स्थिति बनेगी।
मीन लग्न राशि वालों के लिए यह वर्ष मिश्रित फलदायक रहेगा अर्थात प्रारंभ की शनि की साढ़ेसाती उत्तम मानी जाती है। वर्ष के दौरान आए अथवा इनकम के नए-नए सृजन का योग बनेगा। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा अप्रैल माह के बाद लाभ भी होगा। वर्ष के अंत में मानसिक चिंता से मुक्ति प्राप्त होगी तथा संतान पक्ष को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी। अपने कार्य क्षेत्र में वृद्धि के कारण जातक को संतुष्टि तथा प्रसंता होगी।
Read More: अब 500 रुपए में मिलेंगे LPG गैस सिलेंडर, राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान
इस वर्ष स्थाई निर्माण अथवा भूमि खरीदने का योगी बनेगा विनियोग तथा प्रतिभूतियों से भी लाभ के अवसर मिलेंगे। संतान पक्ष को शिक्षा तथा प्रतियोगी परीक्षा में सफलता का योग बनेगा उनका लेकिन अंतिम 2 माह में प्रतिभूतियों में विनियोग ना करें। जो जातक सेवा में हैं उनको भी लाभ होगा तथा उच्च पद की प्राप्ति का योग बनता है जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

Facebook



