#SarkarOnIBC24: स्वास्थ्य पर CAG Report, AAP को चोट खुली पोल.. झोल ही झोल
CAG Report Of Health Department: दिल्ली विधानसभा में शराब घोटाले के बाद आज स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी CAG रिपोर्ट पेश की गई।
CAG Report Of Health Department/Image Credit: IBC24
नई दिल्ली: CAG Report Of Health Department: दिल्ली विधानसभा में शराब घोटाले के बाद आज स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी CAG रिपोर्ट पेश की गई। 7 पन्नों की इस रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी है। नर्स और डॉक्टर्स की संख्या भी पर्याप्त नहीं है। महिलाओं के स्वास्थ्य प्रोग्राम में फंडिंग की कमी है। एंबुलेंस में जरूरी उपकरण नहीं हैं। ICUs की कमी है।
रिपोर्ट के मुताबिक
CAG Report Of Health Department: 1- AAP सरकार ने कोविड के दौरान केंद्र से मिले 787 करोड़ रुपए में से सिर्फ 582.84 करोड़ रुपए का इस्तेमाल किया।
2- PPE किट, मास्क और दवाओं के लिए जारी 119 करोड़ में से 83 करोड़ खर्च ही नहीं किए।
3- मोहल्ला क्लीनिकों में जरूरत की बुनियादी चीजें नहीं हैं।
4- 21 क्लीनिकों में टॉयलेट, 15 क्लीनिकों में बिजली और 6 क्लीनिकों में टेबल तक नहीं थे।
5- 49 आयुष डिस्पेंसरी में से 17 में बिजली, 7 में टॉयलेट और 14 में पीने के पानी की सुविधा नहीं थी।
6- AAP सरकार के दौरान सिर्फ तीन नए अस्पताल बने जिनमें से तीसरे अस्पताल की लागत टेंडर की लागत से बहुत ज्यादा थी।
7- लोक नायक अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी सर्विस के लिए स्पेशलाइज डॉक्टरों की कोई परमानेंट व्यवस्था नहीं थी।
8- 27 अस्पतालों में से 14 में ICU, 16 में ब्लड बैंक, 8 में ऑक्सीजन, 15 में मॉर्च्युरी और 12 अस्पतालों में एम्बुलेंस नहीं थी।

Facebook



